बीजेपी के इस बार सारे फॉर्मूले फेल: अखिलेश
- बोले- भाजपा उम्मीदवारों के चयन में बहुत पीछे छूटी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी को लोक सभा चुनाव के लिए प्रत्याशी नही मिल रहे हैं। उधर उन्होंने कहा है कि एक सर्वे के अनुसार लोगों से बात करने पर पता चला है कि पीडीए में विश्वास करने वालों की संख्या कुल मिलाकर 90 प्रतिशत है। 49 प्रतिशत पिछड़ों, 16 प्रतिशत दलितों और 21 प्रतिशत अल्पसंख्यकों का विश्वास पीडीए में है। इतना ही नहीं 4 प्रतिशत अगड़ों का विश्वास भी पीडीए में है। इनमें से अधिकांश इस बार पीडीए के लिए एकजुट होकर वोट करेंगे। अखिलेश ने जारी बयान में कहा कि भाजपा के पिछले सारे फार्मूले इस बार फेल हो गए हैं।
इसीलिए भाजपा उम्मीदवारों के चयन में बहुत पीछे छूट गयी है। भाजपा को उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे हैं। महिला पहलवानों की दुर्दशा, मणिपुर की वीभत्स घटना, मां-बेटी को जलाने के कांड जैसी अनगिनत नारी अपमान की घटनाओं को लेकर भाजपा समर्थक महिलाएं भी शर्मिंदा हैं। अखिलेश ने कहा कि किसानों के बीच दोगुनी आय के झूठे वादों, पशुओं से छुटकारा दिलाने, महंगी होती कृषि की लागत के कारण भाजपा विरोधी लहर चल रही है। जीएसटी की कठिनाइयां दुकानदारों, व्यापारियों व छोटे कारखाना मालिकों को भाजपा से पहले ही दूर कर चुकी है। इस चौतरफा विरोध के माहौल में भाजपा उत्तर प्रदेश में हार मानकर बैठ चुकी है। उन्होंने नारा देते हुए कहा कि पीडीए की अंगड़ाई से भाजपा मुसीबत में है।
न्याय यात्रा का निमंत्रण नहीं मिला
कांग्रेस और सपा के बीच दूरियां कम नहीं हो रही हैं। सीट बंटवारे को लेकर रस्साकशी के बीच अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए कांग्रेस की तरफ से निमंत्रण नहीं मिला है। मालूम हो कि जल्द ही राहुल गांधी की न्याय यात्रा यूपी में प्रवेश करेगी। अखिलेश यादव ने मीडिया से कहा था कि बहुत से बड़े कार्यक्रम होते हैं, पर हमें आमंत्रित नहीं किया जाता है।
रूट फाइनल होने के बाद सहयोगी दलों को देंगे जानकारी : जयराम
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता जयराम रमेश ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के न्याय यात्रा के संबंध में दिए गए बयान पर कहा है कि राहुल गांधी की यात्रा का रूट यूपी में दो-तीन दिनों में फाइनल हो जाएगा। तब सहयोगी दलों के साथ कार्यक्रम साझा किया जाएगा।