सरकार बनते ही मोदी-शाह के निशाने पर CM योगी.. यूपी में खराब प्रदर्शन का भुगतना होगा खामियाजा !
सरकार बनते ही मोदी-शाह के निशाने पर CM योगी.. यूपी में खराब प्रदर्शन का भुगतना होगा खामियाजा !
जिस उत्तर प्रदेश में पिछले लगभग साढ़े सात साल से बीजेपी सत्ता में है और पिछले दो लोकसभा चुनावों में भी पार्टी को प्रदेश से भारी जीत मिली है.. उस उत्तर प्रदेश में बीजेपी को इस बार भी एक बड़ी जीत की उम्मीद थी.. लेकिन भाजपा को यूपी से तगड़ा झटका लगा है.. यहां पर इंडिया गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन किया है..



