2 बजे तक की बड़ी खबरें

देश में नीट परीक्षा को लेकर बवाल मचा हुआ है... वहीं शिक्षा मंत्री के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए करते हुए कहा कि जांच हुई नहीं है... परिणाम पहले दे दिया...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने प्रियंका गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि विपक्ष का जनता पर भरोसा नहीं है…. और कांग्रेस ने जनता से धोखा किया है…. वहीं बनारस से प्रियंका के चुनाव लड़ाने को लेकर अनिल राजभर ने कहा कि प्रियंका गांधी को चुनाव लड़ाना चाहिए था… वहीं यूपी में उप चुनाव होने जा रहा हैं वहां से लड़ा दें….

2… यूपी पुलिस में आउटसोर्सिंग भर्ती का मामला तूल पकड़ता जा रहा है… जिसको लेकर DGP ने कहा कि मिनिस्ट्रियल स्टाफ की गलती से आउटसोर्सिंग भर्ती के लिए पत्र जारी हो गया था… वहीं ऐसा कोई प्रस्ताव विभाग में विचाराधीन नहीं है… और जारी हुए पत्र को निरस्त कर दिया गया है…

3… सुभसपा अध्यक्ष और बीजेपी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पर अपमानजनक टिप्पणी की है…. और राजभर ने अजय राय के लिए कहा कि तेरा क्या होगा कालिया… बता दें कि राजभर ने ये टिप्पणी राहुल गांधी के उस बयान पर की…. जिसमें उन्होंने कहा था की प्रियंका वाराणसी से चुनाव लड़ जाती… तो मोदी लाखों के अंतर से चुनाव जीत जाती…

4… राजधानी लखनऊ के अकबरनगर में अतिक्रमण पर कार्रवाई जारी है… इसी कड़ी में आज अकबरनगर प्रथम में कार्रवाई शुरू की जाएगी… बता दें कि अब तक 330 से ज्यादा अवैध मकान ध्वस्त किए जा चुके हैं… वहीं अवैध मकानों के साथ-साथ कमर्शियल कॉम्प्लेक्स भी ध्वस्त किए गए हैं…. आपको बता दें कि ध्वस्तीकरण के लिए करीब 12 जेसीबी और पोकलेन मशीन लगाई गई हैं…

5… लोकसभा चुनाव में यूपी से मिली हार भाजपा को बेचैन किए हुए हैं…. केंद्र में मोदी-03 सरकार के गठन के बाद भाजपा के जिम्मेदार अब यूपी में पार्टी के ग्राफ गिरने के कारणों की पड़ताल करेंगे… जिसको लेकर पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी… और महामंत्री संगठन धर्मपाल ने वोट में आई गिरावट को लेकर चर्चा की है….

6… पाकिस्तान निवासी महिला इरम को बरेली स्थित ससुराल में शौहर ने तलाक देकर घर से निकाल दिया…. जिसके बाद पीड़िता ने बरेली कोतवाली में पति के खिलाफ तहरीर दी है…. वह पहले भी पति व ससुरालवालों पर रिपोर्ट दर्ज करा चुकी है… बता दें कि पाकिस्तान के लाहौर की नस्तर कॉलोनी, ओसामा ब्लॉक निवासी इरम की शादी 2008 में बरेली के बिहारीपुर निवासी मोहम्मद अथर से हुई थी….

7… यूपी काडर के 2011 बैच के आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह के दोबारा नौकरी में आने के प्रयासों पर ब्रेक लग गया है… बता दें कि फरवरी में उनका इस्तीफा स्वीकार किया गया था… अब उन्होंने पुनः सेवा में आने के लिए नियुक्ति विभाग को आवेदन दिया था…

8… यूपी में प्रमुख सचिव सार्वजनिक उद्यम के पद पर तैनात… आईएएस मोहम्मद मुस्तफा ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए… स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का अनुरोध किया है… बता दें कि मोहम्मद मुस्तफा 1995 बैच के आईएएस अफसर हैं… और उन्होंने अपने अनुरोध के पीछे व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है…

9… बरेली में सप्ताह भर से भीषण गर्मी का सितम सह रहे लोगों को अब तीन दिन तक लू का सामना करना होगा…. इसकी शुरुआत बुधवार से हो चुकी है…. मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में 15 जून तक आसमान साफ रहने… शुष्क और गर्म पछुआ हवा चलने से तापमान में बढ़त की बात कही गई है…

10… सोशल मीडिया पर वायरल एक शपथ पत्र चर्चा का विषय बना हुआ है… चर्चा है कि वायरल शपथ पत्र अमेठी से सांसद चुने गए किशोरी लाल शर्मा के चुनाव नामांकन में दाखिल किया गया है… वायरल शपथ पत्र में 18वीं लोकसभा के बजाय 17वीं लोकसभा अंकित नजर आ रहा है… जिसे बड़ी चूक माना जा रहा है…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button