दिल्ली में गहराई प्रदूषण की समस्या तो बंद करने पड़े स्कूल

Delhi and NCR suffering due to air pollution

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. प्रदूषण के कारण दिल्लीवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदूषण की समस्या के समाधान के लिए आपात बैठक बुलाई है. बैठक के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से कहा कि सोमवार से एक हफ्ते के लिए स्कूल बंद रहेंगे. सिर्फ वर्चुअल क्लास चलेंगी। 14-17 नवंबर तक निर्माण गतिविधि रोक दी जाएगी. अगर सरकारी दफ्तरों का काम घर से किया जा रहा है तो दफ्तर बंद रहेंगे.
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण स्तर को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि निजी क्षेत्र में एडवाइजरी जारी की जाएगी कि वहां से ज्यादा से ज्यादा लोगों को काम दिया जाए. भारत के दिल्ली, कोलकाता और मुंबई सबसे खराब वायु गुणवत्ता वाले दुनिया के शीर्ष 10 शहरों में शामिल हैं। दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स) 556 है, जो इस लिस्ट में टॉप पर पहुंच गया है. कोलकाता और मुंबई सूची में चौथे और छठे स्थान पर हैं। दोनों शहरों ने एक्यूआई क्रमश: 177 और 169 दर्ज किया। सबसे खराब एक्यूआई इंडेक्स वाले शहरों में पाकिस्तान का लाहौर और चीन का चेंगदू शामिल है।

Related Articles

Back to top button