पॉपुलर Youtuber की हुई संदिग्ध मौत, बंद कमरे में गई जान। दोनों गर्लफ्रेंड को लगा सदमा।
इंडस्ट्री से हाल ही में ये दुखद खबर आई कि, मशहूर यूट्यूबर और इंफ्ल्यूंसर-फोटोग्राफर अनुनय सूद इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं। महज 32 साल की उम्र में उनके निधन की शॉकिंग न्यूज़ आई। बॉलीवुड में मौजूद उनके दोस्त भी इस घटना से सदमे में चले गए।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: इंडस्ट्री से हाल ही में ये दुखद खबर आई कि, मशहूर यूट्यूबर और इंफ्ल्यूंसर-फोटोग्राफर अनुनय सूद इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं। महज 32 साल की उम्र में उनके निधन की शॉकिंग न्यूज़ आई। बॉलीवुड में मौजूद उनके दोस्त भी इस घटना से सदमे में चले गए। वहीं, अनुनय के फॉलोवर्स अब तक यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि, वो अब हम सबके बीच मौजूद नहीं हैं।
दुबई के ट्रैवल इन्फ्लुएंसर और फोटोग्राफर अनुनय सूद के परिवार ने ये दुखद खबर 06, नवंबर की सुबह उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए दी थी। उनकी मौत की वजह अभी तक पब्लिक नहीं की गई, लेकिन ‘लास वेगास’ पुलिस ने इस घटना के बारे में कुछ जरूरी डिटेल्स जरूर शेयर की है। इस एक्सक्लूसिवली रिपोर्ट में अनुनय सूद की मौत का असली कारण बताया गया है।
लास वेगास पुलिस ने एक बयान में कहा, 4 नवंबर, 2025 को LVMPD को साउथ लास वेगास बुलेवार्ड के 3100 ब्लॉक में एक लाश मिली। अधिकारियों ने कोरोनर की मदद की और एक नॉन-क्रिमिनल/मेडिकल रिपोर्ट ली।’ लेकिन, पुलिस या कोरोनर के ऑफिस ने अभी तक मौत के कारण पर कोई अपडेट जारी नहीं किया है। अनुनय सूद की मौत को गैर-आपराधिक से जुड़ा मामला बताया है।
यहां आपको ये भी जानकारी दे दें कि, ऐसा कहा जा रहा है कि, अनुनय की मौत होटल में ही हुई। वो सोते-सोते चल बसे। अनुनय शूट के बाद होटल के कमरे में सोने के लिए गए थे लेकिन वो अगली सुबह उठे ही नहीं। उनकी टीम के मेंबर्स ने उन्हें उठाने की लाख कोशिशें की। लेकिन, वो नहीं उठे। उन्हें फ़ौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वहीं, अनुनय की गर्लफ्रेंड शिवानी परिहार भी उनके निधन से गहरे सदमे में है। अनुनय की रूमर्ड गर्लफ्रेंड और कंटेंट क्रिएटर शिवानी परिहार ने उनके निधन के बाद एक भावुक पोस्ट शेयर किया। इंस्टाग्राम पर अनुनय के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि, मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि तुम चले गए। मेरा दिल भारी है। मेरे आसपास सब कुछ खाली-सा लग रहा है। तुम मेरी जिंदगी, मेरा सबकुछ थे। हर छोटी चीज मुझे तुम्हारी याद दिलाती है। तुम्हारी हंसी, तुम्हारी आवाज, तुम्हारे मैसेज, अब मुझे नहीं पता कि तुम्हारे बिना आगे कैसे बढ़ूं? हम हमेशा के लिए साथ रहने की प्लानिंग बना रहे थे। अब मैं यह समझने की कोशिश कर रही हूं कि तुम्हारे बिना कैसे जीना है? मैं तुम्हें जिंदगी भर प्यार करती रहूंगी, भले ही तुम अब यहां न रहो। तुम हमेशा मेरे दिल का हिस्सा रहोगे।
शिवानी का ये पोस्ट फैन्स को भी इमोशनल कर गया है। वैसे, सिर्फ शिवानी ही नहीं बल्कि अनुनय की एक्स गर्लफ्रेंड और मंगेतर ने भी उनके निधन पर दुःख जाहिर किया है। आखिर, अनुनय के जाने के बाद उनकी एक्स गर्लफ्रेंड को भी गहरा सदमा जो लगा है। उनकी अचानक हुई मौत के बाद एक्स मंगेतर ब्रिंदा शर्मा के साथ उनके रिश्ते की भी चर्चा शुरू हो गई है।
आपको बता दें कि, साल 2018-19 में अनुनय और बृंदा का रिश्ता शुरू हुआ था। उस समय अनुनय पहले से ही एक सक्सेसफुल ट्रैवल ब्लॉगर थे, जबकि ब्रिंदा किसी दूसरे प्रोफेशन से जुड़ी हुई थीं। दोनों की मुलाकात पहाड़ों के लिए दोनों के म्यूचल प्यार के चलते हुई। ट्रेवलिंग के दौरान ही दोनों एक-दूसरे से मिले। धीरे-धीरे अनुनय ने ब्रिंदा को कंटेंट क्रिएशन की दुनिया से जोड़ा और साथ मिलकर उन्होंने दुनिया भर के खूबसूरत नजारों को कैमरे में कैद किया। इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर उनकी जुगलबंदी फैंस को बेहद पसंद आई।
साथ ट्रेवल करते-करते दोनों का प्यार शुरू हुआ और फिर, फरवरी 2022 में अनुनय ने एक वीडियो शेयर कर अपनी सगाई की अनाउंसमेंट की। बताया जाता है कि ये सगाई एक साल पहले ही पहाड़ों के बीच हुई थी। बर्फ से ढकी चोटियों के बीच घुटनों के बल बैठकर अनुनय ने ब्रिंदा को प्रपोज किया था- वही पहाड़, जिन्होंने उन्हें पहली बार करीब लाया था।
फिर, तीन साल बाद, ये रिश्ता अचानक खत्म हो गया। फैंस ने सबसे पहले नोटिस किया कि दोनों ने साथ में कंटेंट बनाना बंद कर दिया था और एक-दूसरे के जन्मदिन पोस्ट से भी गायब थे। जून 2024 में अनुनय ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक ‘सवाल और जवाब’ वीडियो के दौरान पहली बार अपने ब्रेकअप की पुष्टि की। उन्होंने कहा था कि, ‘हर रिश्ता बाहर से परफेक्ट नहीं होता, कैमरे के पीछे भी बहुत कुछ चलता है।’ अनुनय ने साफ कहा था कि दोनों के बीच कुछ मतभेद थे जिन्हें सुलझाना आसान नहीं था, और अलग होना दोनों के लिए बेहतर था।
बता दें कि, अनुनय के पिता राहुल सूद भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) से रिटायर्ड इंजीनियर हैं। वहीं, अनुनय के लास बेगास में कार्डियक अरेस्ट से निधन की खबर मिलते ही दुबई में रह रही उनकी मां अपनी छोटी के साथ नोएडा पहुंची है। जानकारी के मुताबिक, अनुनय का पार्थिव शरीर एक हफ्ते के समय में नोएडा पहुंचेगा..जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।
अनुनय के बारे में बात करें तो, उनका आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट 4 नवंबर को शेयर किया गया था, जिसमें वह विन लास वेगास में कॉन्कोर्स में शामिल हुए थे, जो एक लग्जरी ऑटोमोटिव इवेंट है, जिसमें रेयर और क्लासिक कारें दिखाई जाती हैं। इवेंट से उन्होंने अपनी कई तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वे कारों और अटेंडीज के साथ पोज दे रहे थे। गौरतलब है कि, अनुनय को एक फेमस ट्रेवल इंफ्ल्युएंसर और फोटोग्राफर के तौर पर जाना जाता था। उन्होंने ट्रेवल, फोटोग्राफी, वीडियो कंटेंट और डिजिटल क्रिएशन को अपनी रग-रग में बसा लिया था और लाखों लोगों को इंस्पायर किया था।
अनुनय का जन्म 6 फरवरी 1993 को उत्तराखंड में हुआ था और उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई-लिखाई इंडिया में रहकर ही पूरी की। इसके बाद उन्होंने ऑटोमोटिव इंजीनियरिंग में बी.टेक किया था। कुछ समय तक उन्होंने, 9-5 जॉब की और मार्केटिंग सेक्टर में काम किया। अनुनय को अपने जॉब-रूटीन से कोई दिक्कत नहीं थी..लेकिन जिस तरह से वो दुनिया को देखना, महसूस करना चाहते थे, वह उस जॉब में मुश्किल था। यही वजह थी कि उन्होंने कंटेंट क्रिएशन की ओर जाने का फैसला किया।
उनकी कंटेंट क्रिएशन की जर्नी इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर ट्रैवल फ़ोटो-वीडियो डालने से शुरू हुई। शुरुआत में ये सिर्फ उनकी एक हॉबी थी, लेकिन फिर उन्होंने इसे अपना प्रोफेशन बना लिया। उन्होंने लगभग 30 से 40 देश ट्रेवलिंग की थी और इन ट्रैवेलिंग की यादों को उन्होंने अपनी कैमरा की लेंस से कैद किया। अनुनय की फोटोग्राफी का सबसे बड़ा स्किल था कि, वो बहुत ही सिनेमैटिक अंदाज में चीजें पेश करते थे। जहां सिर्फ सीन नहीं बल्कि एक्सपीरियंस का एहसास भी होता था।
अनुनय ने डिजिटल क्रिएशन के साथ-साथ अपने एक्सपीरियंस को साझा करते हुए एक ब्रांड-क्रिएटर के रूप में काम किया। इसी की बदौलत उन्हें Forbes India की Digital Stars लिस्ट में शामिल किया गया था। उन्होंने कई फेमस ब्रांड्स के साथ काम किया था। साथ ही, ट्रैवल और फोटोग्राफी की दुनिया में अपनी पहचान बनाई थी। उन्होंने अपनी डायरेक्ट और इंडायरेक्ट मार्केटिंग फर्म भी चलाई थी, जिससे वो सिर्फ “ट्रेवल करने वाले शख्स” नहीं बल्कि “डिजिटल क्रिएटर व बिजनेसमैन” बने थे।
अनुनय के परिवार ने उनकी इस जर्नी में अहम भूमिका निभाई। शुरुआत में एक सेफ करियर की ओर बढ़ने की उम्मीद के साथ उन्होंने इंजीनियरिंग और मार्केटिंग का रास्ता चुना था, लेकिन समय-साथ उनके अंदर ट्रेवल का जुनून आता रहता था। इसमें उनके पेरेंट्स का सपोर्ट उनके लिए बहुत अहम रहा था।
हालांकि, अपने जुनून को पूरा करने में अनुनय को कई चैलेंजेस का सामना भी करना पड़ा। क्योंकि, ट्रेवल इंफ्ल्युएंसेर बनने की शुरुआत में उन्हें आईडिया नहीं था कि इससे वो कुछ कमा भी पाएंगे या नहीं। वो भी तब, जब वो इंजीनियरिंग और मार्केटिंग के सेफ करियर को छोड़कर इस रास्ते की ओर चले थे।
अनुनय का नाम सोशल मीडिया पर चर्चा में भी रहा। अनुनय ने अपनी ट्रेवल पार्टनर ब्रिंदा शर्मा के साथ को-क्रिएशन किया था और ऐसा कहा गया कि, दोनों के बीच पर्सनल टर्म्स भी थे। हालांकि, उन्होंने इस रिश्ते को पब्लिक्ली तौर पर खुला हुआ नहीं रखा था।। उनकी प्रायोरिटी हमेशा ट्रेवल-कंटेंट, फोटोग्राफी और क्रिएशन पर रही।
आपको बता दें कि, 32 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले अनुनय भारत के सबसे फेमस ट्रैवल कंटेंट क्रिएटर्स में से एक थे। उनके इंस्टाग्राम पर करीब 14 लाख फॉलोअर्स और यूट्यूब चैनल पर 3.8 लाख सब्सक्राइबर्स थे। उनके खूबसूरत ट्रैवल शॉट्स और कहानी कहने के अंदाज़ ने लाखों लोगों को दुनिया घूमने के लिए इंस्पायर किया था।



