रायबरेली में राहुल गांधी और मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के बीच तीखी बहस, वीडियो वायरल

गांधी ने कहा, ‘वह बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं. अगर आपको कुछ कहना है, तो पहले पूछिए, फिर मैं आपको बोलने का मौका दूंगा.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: रायबरेली में आयोजित एक बैठक के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के बीच तीखी बहस हो गई।इस बहस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के बीच रायबरेली में तीखी बहस देखने को मिली है, जिसका एक वीडियो शुक्रवार को सामने आया है. ये बहस राहुल गांधी की अध्यक्षता में हुई दिशा (डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कोऑर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी) की बैठक में हुई है. इस दौरान अमेठी सांसद केएल शर्मा भी बीच-बीच में जवाब दे रहे थे.

मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, राहुल गांधी के ठीक बगल में बैठे दिखाई दिए हैं. तभी दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई. गांधी ने कहा, ‘वह बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं. अगर आपको कुछ कहना है, तो पहले पूछिए, फिर मैं आपको बोलने का मौका दूंगा.’ राहुल की ये बात सुनकर मंत्री दिनेश प्रताप भड़क गए, जिसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि राहुल अध्यक्ष जरूर हैं, लेकिन उनकी हर बात सुनने के लिए वे बाध्य नहीं हैं. वह तो खुद अध्यक्ष की भी बात नहीं सुनते.

राहुल गांधी और मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के बीच बहस को देखकर बैठक में मौजूद अधिकारी हैरान रह गए. दरअसल, कांग्रेस सांसद 10 और 11 सितंबर को रायबरेली के दो दिन के दौरे पर थे और इसी दौरान उनकी दिनेश प्रताप सिंह से बहस हुई.

इस बीच मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने प्रियंका गांधी वाड्रा पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी अपनी दादी व पिता की लाश पर वोट मांगते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली दी जाती हैं और प्रियंका गांधी ठहाका मारकर हंसती हैं. प्रियंका गांधी को मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने शूर्पणखा का दर्जा दिया और उन्होंने उनकी तुलना राक्षस से कर डाली है.

इससे पहले दिनेश प्रताप सिंह ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी के रायबरेली संसदीय क्षेत्र के दौरे के दौरान उनपर हमला बोला था. उन्होंने सबसे पहले लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर हरचंदपुर में दर्जनों समर्थकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ धरना दिया और मांग की कि राहुल गांधी हाल ही में बिहार में एक राजनीतिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के बारे में की गई टिप्पणी के लिए माफी मांगें.

Related Articles

Back to top button