आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह राज्यसभा से पूरे सत्र के लिए सस्पेंड, मणिपुर मामले पर संसद में बवाल जारी

नई दिल्ली। मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में लगातार हंगामा हो रहा है। सोमवार को राज्यसभा, लोकसभा में भी जमकर बवाल हुआ और इसी बीच राज्यसभा चेयरमैन ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को सस्पेंड कर दिया है। चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने सोमवार को ये बड़ा एक्शन लिया, संजय सिंह पूरे मॉनसून सत्र के लिए सस्पेंड रहेंगे। जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने सभापति से संजय सिंह की शिकायत की थी। उनकी शिकायत के आधार पर ही यह फैसला लिया गया है और मॉनसून सत्र के लिए संजय सिंह को राज्यसभा से सस्पेंड कर दिया गया है। इस फैसले के बाद विपक्ष के सभी नेताओं ने राज्यसभा चेयरमैन के साथ बैठक की और फैसले पर पुनर्विचार करने की बात कही।
मणिपुर में हाल ही में वायरल हुए वीडियो के बाद देशभर में गुस्सा था। वीडियो में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सडक़ पर घुमाया जा रहा था, उसके बाद उनके साथ यौन शोषण भी किया गया था। विपक्ष की ओर से लगातार मणिपुर मसले पर संसद में हंगामा किया जा रहा है और प्रधानमंत्री के बयान की मांग की जा रही है। सरकार की ओर से मणिपुर मसले पर चर्चा की बात कही गई है, हालांकि सरकार का यह भी कहना है कि संबंधित मंत्रालय इसपर सदन में बयान देगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही सदन के बाहर मणिपुर मसले पर बयान दे चुके हैं और अपना रोष व्यक्त कर चुके हैं।
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने इस मामले पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि हमारी लीगल टीम इस मामले को देखेगी, अगर देश की आवाज़ उठाते हुए संजय सिंह सस्पेंड भी होते हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं है। दूसरी ओर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मणिपुर मसले पर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी को संसद में आकर बयान देना चाहिए, वह छुपकर क्यों बैठे हैं। गौरतलब है कि राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के दस सांसद हैं और वह इस सदन में विपक्ष की अहम रणनीतिकारों में से एक है। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजऱ विपक्ष एकजुट हो रहा था और अब संसद सत्र, मणिपुर मसले पर सभी पार्टियां एक ही रणनीति के साथ आगे बढ़ रही हैं। यही कारण है कि संसद के दोनों सदनों में इस वक्त हंगामा चल रहा है और विपक्ष एकसुर में आगे बढ़ रहा है।

 

Related Articles

Back to top button