AAP सांसद संजय सिंह ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए CM केजरीवाल को किया याद

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) को सभी देशवासियों को बधाई दी है...

4PM न्यूज़ नेटवर्क: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) को सभी देशवासियों को बधाई दी है। आप नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से एक्स पोस्ट में लिखा है कि भारत में शिक्षा-स्वास्थ्य का स्तर बेहतर हो, बिजली-पानी और माताओं-बहनों की बस यात्रा फ्री हो। यह सपना दिल्ली में सच करने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्वतंत्रता दिवस के दिन जेल में हैं। इसके साथ ही संजय सिंह ने ये भी लिखा कि देश को खुशहाल बनाने का अभियान जारी रहेगा। जेल हमारे संकल्प को तोड़ नहीं सकती। आपको बता दें कि संजय सिंह का यह बयान उस समय आया है जब पूरा देश 78वां गणतंत्र दिवस मना रहा है।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि PM मोदी दावा करते हैं उन्होंने लाखों फर्जी कंपनियां बंद करा दी। यहां तो SEBI प्रमुख बुच की कंपनी का पता ही फर्जी निकला। एक ही पते पर उनकी कई कंपनी और कंपनी का ऑडिट करने वाली फर्म दोनों दर्ज हैं। जांच करने पर वहां कंपनी का कोई प्रमाण नहीं मिला।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • आप नेता ने आगे कहा कि बेनामी कंपनियां भारत में अडानी की कंपनी में हजारों करोड़ रुपये लगाकर फर्जी तरीके से शेयर का दाम बढ़ाती हैं।
  • इसी घोटाले की जांच सेबी प्रमुख को करनी थी. इसी बेनामी फंउ में खुद उनका निवेश है।
  • मोदी जी JPC से जांच कराओ वरना लोग समझेंगे, “चौकीदार ही चोर है।

Related Articles

Back to top button