AAP पार्टी का ऐलान, 10 अक्टूबर से प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि अगर भारत को बचाना है तो BJP रूपी नफरती सांप को कुचलना होगा.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः CJI BR गवई पर हुए हमले के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है. AAP ने 10 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के हर ज़िले में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है. पार्टी ने इस हमले को BJP और मोदी सरकार की साज़िश बताया और कहा कि यह CJI की दलित पहचान के कारण हुआ.

भारत के चीफ जस्टिस BR गवई पर सोमवार को हुआ हमला तूल पकड़ता जा रहा है. अब CJI के इस हमले खिलाफ कई राजनीतिक दलों ने मोर्चा खोल दिया है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि अगर भारत को बचाना है तो BJP रूपी नफरती सांप को कुचलना होगा. संजय सिंह ने कहा कि 10 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के हर जिले में CJI पर हुए हमले के खिलाफ आम आदमी पार्टी प्रदर्शन करेगी.

आप सांसद ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश पर हमला मोदी सरकार, BJP और RSS की गहरी साजिश का हिस्सा है. उन्होंने कहा, “CJI को गाली देने वाले, मारने की धमकी देने वाले, गले में हांडी बांधकर अपमानजनक वीडियो बनाने वाले, सब BJP की नफरती फौज है, इन पर कोई कार्यवाही नहीं होगी.”

संजय सिंह ने जोर देते हुए कहा कि CJI पर हमला संविधान की आत्मा पर हमला है. मोदी भारत को ‘छुआछूत युग’ में वापस ले जाना चाहते हैं. जहां दलितों के गले में हांडी बांधी जायेगी. संजय सिंह के अलावा कई और विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने कहा कि CJI पर हमला उनके दलित होने की वजह से किया गया है.

CJI BR गवई पर कोर्ट रूम में राकेश किशोर नामक वकील ने जूता फेंका, जिससे वह बाल-बाल बचे. वकील को कुछ देर के लिए हिरासत में लिया गया फिर उसे छोड़ दिया गया. गवई ने वकील के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं कराया है. हालांकि राकेश किशोर का कहना है उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है, उसने वही का जो उसे दैवीय शक्तियों से आदेश मिला था. राकेश ने कहा कि वह 16 सितंबर को चीफ जस्टिस द्वारा खजुराहो में विष्णु भगवान की मूर्ति पर वाली एक याचिका पर की गई टिप्पणी से आहत थे.

Related Articles

Back to top button