मध्य प्रदेश में भी आप जमाएगी पांव

कांग्रेस व भाजपा की रणनीति भी तैयार

  • इस वर्ष है वहां विस चुनाव

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली, फिर पंजाब में आप की सरकार। उसके बाद मोदी के गुजरात में कांग्रेस को धकेल वहां की दूसरी पार्टी बनी आप। अब जोश से भरे केजरीवाल मध्य प्रदेश में भी ताल ठोंकेगे। मप्र में 2023 के आखिर में चुनाव है। जिस तरह से कई राज्यों में आप अकेले चुनाव लडक़र अपनी उपस्थिती दर्ज करवा रही है उससे उसको राष्ट्रीय स्तर की पार्टी का दर्जा भी हासिल हो गया है। अपनी इन्ही सब उपलब्धियों के दम पर उत्तर से लेकर दक्षिण व पूरब से लेकर पश्चिम तक अपना परचम लहराने की मंशा से हर चुनाव में उतरने की कोशिश करते हैं। आप वहां जीते या न जीते पर वहां के वोटों पर सेंध लगाकर दूसरे दलों को नुकसान जरूर पहुंचा देती है।
आप के संगठन महामंत्री ने कहा कि चुनाव से पहले ही सीएम का चेहरा स्पष्ट कर दिया जाएगा। ऐसा नहीं होगा कि वोट पाने के लिए चेहरा कोई और हो, बाद में दूल्हा किसी और को बना दिया जाए। चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में साल 2023 के अंतिम महीनों में चुनाव है. विधानसभा चुनाव से पहले अब तक प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस ही सक्रिय नजर आ रहे थे, लेकिन अब तीसरे मोर्चे के रूप में आम आदमी पार्टी ने भी दस्तक दे दी है। आम आदमी पार्टी के संगठन महामंत्री भोपाल आए। संदीप पाठक ने कहा कि एमपी की सभी 230 सीटों पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरेंगे दिल्ली और पंजाब में किए गए विकास कार्यों के आधार पर प्रदेश में वोट मांगे जाएंगे। बता दें कि चंद रोज पहले ही आम आदमी पार्टी की एमपी इकाई को भंग किया गया था। राज्य की कमान आप के संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक को सौंपी गई है। पाठक के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की बड़ी बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति तय की गई। साथ ही संदीप पाठक ने कहा कि एक-डेढ़ महीने में फिर से मप्र इकाई का गठन कर दिया जाएगा। महामंत्री संदीप पाठक ने कहा कि बीजेपी का एजेंडा ही है कि कांग्रेस के जीते हुए प्रत्याशी को खरीद लो। संदीप पाठक ने कहा कि एमपी में कांग्रेस को वोट देना मतलब बीजेपी को सीधे तौर पर फायदा पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि राज्य की सभी 230 सीटों पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मैदान में उतरेंगे। मध्य प्रदेश की जनता दिल्ली और पंजाब मॉडल को ध्यान में रखकर आम आदमी पार्टी को मौका देगी।

बीजेपी-कांग्रेस से उकता गई जनता

आम आदमी पार्टी के ने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता बीजेपी और कांग्रेसी से पूरी तरह से ऊब गई है। एमपी की जनता ने बीजेपी और कांग्रेस को पर्याप्त मौका दिया है। अब जनता आम आदमी पार्टी को मौका देगी। लोगों ने भी अब दिल्ली और पंजाब का विकास मॉडल देख लिया है। दिल्ली मॉडल को देखने के बाद ही पंजाब की जनता ने आपको मौका दिया। अब एमपी की जनता भी आम आदमी पार्टी को मौका देने जा रही है. जनता समझ चुकी है कि आप की राजनीति साफ-सुथरी है। संदीप पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी में टिकट वितरण की व्यवस्था जनता के ऊपर होती है। जनता द्वारा पसंद किए गए चेहरे पर ही आम आदमी पार्टी विश्वास जताती है. राज्यसभा सांसद पाठक ने कहा कि हम उसे ही टिकट देंगे जिसे जनता पसंद करेगी। आम आदमी पार्टी के सीएम के चेहरे को लेकर कहा कि हमारी पार्टी चुनाव से पहले ही मुख्यमंत्री का चेहरा स्पष्ट करेगी। हमारी पार्टी ऐसा नहीं करेगी कि चेहरा कोई और बाद में दूल्हा किसी और को बना दिया जाए। उचित समय आने पर पार्टी सीएम का चेहरा स्पष्ट कर दिया जाएगा. उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बजट के बहाने मोदी सरकार को घेरने में जुटें है। केंद्रीय बजट में अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को वहां के विकास के लिए आर्थिक सहायता देने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरकार से सवाल किए। सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, कि अपने देश में शिक्षा, स्वास्थ्य और दिल्ली का फंड काट कर तालिबान को फंड देना क्या सही है? लोग इसका सख़्त विरोध कर रहे हैं। इस बार के यूनियन बजट में केंद्र सरकार ने अफगानिस्तान के लिए 2.5 करोड़ डॉलर यानी 200 करोड़ रुपये विकास सहायता पैकेज के प्रस्ताव की घोषणा की है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में अफगानिस्तान को उसके विकास के लिए सहायता के रूप में 200 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया था। अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता पर काबिज होने के बाद हिंदुस्तान ने दूसरी बार आर्थिक मदद की है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक पिछले बजट में भी मदद की घोषणा की गई थी। बता दें कि सीएम अऱविंद केजरीवाल कह चुके हैं कि दिल्ली वालों के साथ बजट में फिर से सौतेला बर्ताव किया गया है. लोगों ने पिछले साल 1.75 लाख करोड़ से ज़्यादा इनकम टैक्स दिया। उस में से मात्र 325 करोड़ रुपये दिल्ली के विकास के लिए दिए गए।

कमल नाथ को पूर्ण बहुमत की उम्मीद

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा है कि इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बननेगी। उन्होंने कहा मेरा पूरा विश्वास है कि इस बार मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में जैसे परिणाम आएंगे, तोडफ़ोड़ करने की किसी को नौबत ही नहीं आएगी। वहीं, उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी अपने संगठन के तमाम लोगों से चर्चा करके और सर्वेक्षण के आधार पर जीतने वाले प्रत्याशी को टिकट देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा से कांग्रेस में आने वाले इच्छुक नेताओं के लिए पार्टी के वरिष्ठ अधिकारी निर्णय करेंगे।मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम चेहरे को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह किसी पद का आकांक्षी नहीं हैं। कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने ईश्वर की कृपा से अपने जीवन में बहुत कुछ प्राप्त कर लिया है और अब उनका लक्ष्य सिर्फ मध्यप्रदेश के भविष्य को सुरक्षित रखना है।

Related Articles

Back to top button