कश्मीर में जनता को सम्बोधित करते हुए राहुल इमोशनल कहा

Addressing the public in Kashmir, Rahul said emotional

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। राहुल गांधी ने आज कश्मीर में भारत जोड़ो के समापन के दौरान कांग्रेस ने श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में जनसभा बुलाई इस दौरान राहुल ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन्होंने गांधी जी से ये सीखा है कि अगर आप जी रहे है तो बिना डर के जिए। आगे उन्होंने कहा कि मेरी टी शर्ट का रंग सफेद से लाल नहीं हुआ इसका मतलब है कि मोह्हबत जीत गई। और नफरत हार गई है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों ने मुझे हैंड ग्रेनेड नहीं दिया. उन्होंने कहा जैसे मैं कश्मीर में पैदल चला हूँ ऐसे कोई भी भाजपा का नेता पैदल यात्रा नहीं कर सकता क्यों कि वो डरते हैं। राहुल ने कहा मैं बहुत खुश हूँ कि यहाँ के लोगों ने मुझे इतना प्यार दिया है। इस दौरान राहुल गांधी ने बताया कि उनके चलने में शुरुआत में थोड़ी दिक्कत हुई थी। लेकिन बाद में सब सही हो गया। दरअसल राहुल गांधी ने बताया के वो बहुत वर्षों से 8-10 किलोमीटर दौड़ते थे , लेकिन उनको ये नहीं पता था कि उनको चलने में कोई दिक्कत होगी लेकिन यात्रा के शुरू में उनके घुटनो दर्द हुआ लेकिन कश्मीर तक की यात्रा तय करने में सब ठीक हो गया। राहुल गांधी ने बताया कि मुझसे पहले मंच पर मेरी बहन प्रियंका ने यहां लोगो को सम्बोधित किया, राहुल गांधी कहते है कि प्रियंका गांधी ने कुछ ऐसा कहा कि उनकी आँखे छलक आईं। दरअसल, प्रियंका गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए बताया कि कश्मीर पहुंचने से पहले राहुल गांधी ने उन्हें और सोनिया गांधी को फोन कर बताया था कि उन्हें अजीब महसूस हो रहा है. उन्हें ऐसा लग रहा है कि वे अपने घर जा रहे हैं. जब वे कश्मीर के लोगों से मिलते हैं तो उनकी आंखों में आंसू होते हैं. सीने में दर्द होता है।

 

Related Articles

Back to top button