पहलगाम के गुनहगारों पर पहला एक्शन, मिट्टी में मिलाया गया आदिल-आसिफ का घर

नई दिल्ली। पहलगाम हमले के बाद सेना अलर्ट मोड मे है और सर्च अभियान चला रही है. पहलगाम के गुनहगारों पर बड़ा एक्शन करते हुए उनके घर को गिरा दिया गया है. मोंघामा त्राल के एक घर में सेना को संदिग्ध गतिविधियां दिखाई दीं. ये घर आतंकी आसिफ का है. आसिफ के घर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके घर को गिरा दिया गया है.
आसिफ शेख लश्कर आतंकवादियों के घर को गिराने के बाद दक्षिण कश्मीर के बिजबेहरा इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों आदिल थोकर के एक और घर को जमींदोज कर दिया गया, क्योंकि बैसरन पहलगाम घटना में उसकी कथित भूमिका सामने आई थी.
आसिफ पर 20 लाख का इनाम भी घोषित है. ऐसा माना जा रहा है कि पहलगाम आतंकवादी हमले में ये शामिल है. ये लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी है. इसकी उम्र 26 साल है. इसपर राज्य सरकार ने पहले भी 3 लाख का इनाम घोषित किया था.
दक्षिण कश्मीर के त्राल के एक गांव में सुरक्षाबलों की ओर से चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान आसिफ के घर को गिराया गया. सूत्रों ने बताया कि घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को कुछ संदिग्ध वस्तुएं दिखाई दीं. संभावित खतरे को भांपते हुए सुरक्षाबलों ने कार्रवाई की और उसके घर को गिरा दिया. पुलिस इन आतंकियों को पकडऩे के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. अधिकारियों के मुताबिक, आसिफ के घर में विस्फोटक पदार्थ रखे हुए थे.
हलगाम हमले के बाद भारतीय सेना अलर्ट मोड पर है और हर उस संदिग्ध जगह पर सर्च अभियान चला रही है, जहां पर आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर की जा रही गोलीबारी का भी सेना की ओर से करारा जवाब दिया गया है. दोनों के बीच हुई इस मुठभेड़ में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान की कई चौकियों को तबाह कर दिया. पहलगाम हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति है.

Related Articles

Back to top button