अफगानिस्तान भूकंप त्रासदी: 1400 से अधिक मौत, भारत ने भेजी 21 टन राहत सामग्री
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत अफगानिस्तान की हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है और जरूरत पड़ने पर भारत हर संभव मानवीय सहायता देने के लिए तैयार है.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: अफगानिस्तान में रविवार रात आए भीषण भूकंप ने तबाही मचा दी, जिसमें 1400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 2500 से अधिक लोग घायल हो गए। इस त्रासदी के बीच भारत ने अफगानिस्तान की मदद के लिए 21 टन राहत सामग्री भेजी है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि राहत सामग्री हवाई मार्ग से काबुल पहुंचाई जा रही है.
अफगानिस्तान में आए भयावह भूकंप से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. रविवार रात आए इस भूकंप में 1400 से ज्यादा लोगों की जान चली गई और 2500 से ज्यादा लोग घायल हो गए. भारत ने अफगानिस्तान के
लोगों की सहायता के लिए 21 टन राहत सामग्री पहुंचाई है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत अफगानिस्तान की हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है और जरूरत पड़ने पर भारत हर संभव मानवीय सहायता देने के लिए तैयार है.
तालिबान ने सभी देशों से इस संकट घड़ी में मदद करने की अपील की. ब्रिटेन, चीन और कई देशों ने अफगानिस्तान को इस संकट से बाहर निकलने के लिए आपदा राहत सहायता की पेशकश की है. ब्रिटेन ने 10 लाख पाउंड की आपात सहायता देने का वादा किया है.
भारत कर रहा है अफगानिस्तान की मदद
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि भारतीय भूकंप सहायता हवाई मार्ग से काबुल पहुंच रही है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को कंबल, टेंट, स्वच्छता किट, जल भंडारण टैंक, जनरेटर, रसोई के बर्तन, पोर्टेबल वाटर प्यूरीफायर, स्लीपिंग बैग, आवश्यक दवाइयां, व्हीलचेयर, हैंड सैनिटाइजर और जरूरी दवाइयों सहित 21 टन राहत सामग्री अफगानिस्तान भेजी गई है. मंत्री ने कहा कि भारत अफगानिस्तान की हर स्थिति पर नजर बनाए रखेगा और आने वाले दिनों में जरूरत पड़ने पर और ज्यादा मानवीय सहायता भेजेगा.
आपको बता दें,कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत अफगानिस्तान में भूकंप से प्रभावित लोगों को हर संभव मानवीय सहायता देने करने के लिए तैयार है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अफगानिस्तान में आए भूकंप में हुई जान-माल की हानि से बहुत दुःखी हूं. इस कठिन घड़ी में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. उन्होंने कहा कि हम घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं. इसके आगे प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि भारत प्रभावित लोगों को हर संभव मानवीय सहायता और राहत प्रदान करने के लिए तैयार है.



