मोदी सरकार का भ्रष्टाचार उजागर करने में RTI कार्यकर्ताओं का अहम रोल- अजय राय

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने गुरुवार को आरटीआई (सूचना का अधिकार) विभाग के 5 साल पूरे होने पर एक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने आरटीआई कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना की और उन्हें सम्मानित किया।
‘राहुल गांधी की लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर चलें’
अजय राय ने मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि आरटीआई विभाग के कार्यकर्ताओं ने मुश्किल समय में भी सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करने का सराहनीय काम किया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से राहुल गांधी के साथ खड़े होने की अपील की, जो देश के गरीब, दलित, युवा, छात्र, महिला और किसानों के हक के लिए निडरता से लड़ रहे हैं। राय ने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि राहुल गांधी की इस लड़ाई को सफल बनाएं।
‘बीजेपी के पाप का घड़ा भर चुका है’
सूचना के अधिकार विभाग के चेयरमैन पुष्पेंद्र श्रीवास्तव ने विभाग के 5 साल पूरे होने पर सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में आरटीआई अधिनियम 2005 का उपयोग करके सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करने और लोगों को जागरूक करने का काम बहुत ही सराहनीय रहा है।
उन्होंने आरटीआई कार्यकर्ताओं से सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करने का काम जारी रखने का आग्रह किया। बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी के पाप का घड़ा भर चुका है और जिस तरह से उन्होंने ‘वोट चोरी’ करके सत्ता हासिल की है, उसकी सच्चाई सामने आ चुकी है। श्रीवास्तव ने दावा किया कि आने वाले समय में जनता उन्हें सबक सिखाने का काम करेगी। इस मौके पर उत्कृष्ट काम करने वाले आरटीआई कार्यकर्ताओं को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button