Ajmer Fire News : अजमेर के नाज होटल में भीषण आग, चार लोगों की मौत, पांच घायल
अधिकारियों ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और होटल की इमारत को पूरी तरह खाली करा लिया गया है। प्रशासन द्वारा हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और होटल की अग्नि सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की जाएगी।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः राजस्थान के अजमेर जिले के डिग्गी बाजार स्थित नाज होटल में भीषण आग लग गई। जिसमें एक बच्चे समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पांच अन्य सोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे का कारण शॅार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही होटल में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। संकरी गलियों के चलते दमकल वाहनों को मौके पर पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद दमकल और पुलिस कर्मियों ने मिलकर बचाव और राहत कार्य को अंजाम दिया। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि होटल में आग इतनी तेजी से फैली कि ऊपरी मंजिलों पर फंसे लोगों को निकालना बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और होटल की इमारत को पूरी तरह खाली करा लिया गया है। प्रशासन द्वारा हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और होटल की अग्नि सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की जाएगी। यह हादसा आगजनी की घटनाओं के प्रति सतर्कता और सुरक्षा मानकों की गंभीरता को लेकर एक बार फिर सवाल खड़ा करता है।
जेएलएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अनिल समारिया ने बताया, “आज सुबह डिग्गी बाजार इलाके में एक होटल में आग लग गई. पुलिस की टीम मौके पर है. दम घुटने और जलने से दो पुरुषों, एक महिला और एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो हुई है.” अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ ने कहा, “होटल तक पहुंचने का रास्ता संकरा होने के कारण बचाव कार्य में दिक्कत आ
रही है. शुरुआती तौर पर यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी.”
होटल में मौजूद एक मेहमान ने बताया कि धमाके की आवाज आई, जिसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ बाहर भागे. होटल में ठहरे मंगिला कलोसिया ने बताया, .”एक महिला ने खिड़की से अपने बच्चे को मेरी गोद में फेंक दिया. उसने इमारत से कूदने की भी कोशिश की, लेकिन हमने उसे रोक लिया. उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति भी खिड़की से कूद गया और उसके सिर में चोट लग गई.” आग लगने के बाद मची अफरातफरी अजमेर के नाज होटल में आग लगने के बाद होटल में ठहरे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लोग होटल को छोड़कर भागने लगे. इस बीच कुछ लोगों ने जान बचाने के लिए होटल के कमरे से छलांग भी लगा दी. इस बीच संकरी गलियों के कारण बचाव कार्य में बाधा आई. अजमेर के दमकल और पुलिसकर्मियों आग को नियंत्रित करने की कोशिश में जुटे हैं.



