बसपा में आकाश आनंद की वापसी, मायावती ने बुलाई महत्वपूर्ण बैठक

बहुजन समाज पार्टी यानी बसपा में बड़ी हलचल देखने को मिली है।आकाश आनंद ने पार्टी सुप्रीमो मायावती से माफी मांगने के बाद एक बार फिर पार्टी में वापसी कर ली है। इस घटनाक्रम के बाद मायावती ने अत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पार्टी पदाधिकारियों की एक अहम बैठक बुलाई है।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः बहुजन समाज पार्टी यानी बसपा में बड़ी हलचल देखने को मिली है।आकाश आनंद ने पार्टी सुप्रीमो मायावती से माफी मांगने के बाद एक बार फिर पार्टी में वापसी कर ली है। इस घटनाक्रम के बाद मायावती ने अत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पार्टी पदाधिकारियों की एक अहम बैठक बुलाई है। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में आकाश आनंद की नई भूमिका तय की जा सकती है। माना जा रहा है कि बसपा अब 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट गई है और यह बैठक चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए बुलाई गई है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों की मौजूदगी में होने वाली यह बैठक बसपा के भविष्य की दिशा तय कर सकती है। आकाश आनंद की सक्रिय भूमिका एक बार फिर पार्टी में नए सिरे से जोश भर सकती है।

बसपा प्रमुख मायावती से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के बाद आकाश आनंद की घर वापसी हो चुकी है. बसपा में आकाश आनंद की वापसी के बाद बुधवार को मायावती ने लखनऊ में यूपी और उत्तराखंड के पार्टी पदाधिकारियों की बड़ी बैठक बुलाई है, जिसे काफी अहम मानी जारी है. आकाश को सार्वजनिक रूप से आशीर्वाद देकर मायावती पार्टी में कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपने का क्या फैसला लेंगी?

आंबेडकर जयंती से एक दिन पहले रविवार को आकाश आनंद ने सार्वजनिक रूप से बसपा प्रमुख मायावती से मांफी मांगते हुए पार्टी में दोबारा से लेने की अपील की थी. साथ ही मायावती को अपना दिल से एकमात्र सियासी गुरू और आदर्श मानने और बसपा हित में कभी भी अपने रिश्ते-नातों को और खासकर अपने ससुराल वालों को कतई बाधा नहीं बनने देने की बात कही थी

आकाश आनंद ने कहा कि मायावती के दिए गए दिशा-निर्देशों का ही पालन करूंगा और पार्टी के बड़े व पुराने लोगों की पूरी इज्जत करूंगा और उनके अनुभवों से काफी कुछ सीखूंगा. इस तरह माफी मांगने के ढाई घंटे बाद ही मायावती ने आकाश आनंद को माफ करते हुए बसपा में वापसी का ऐलान कर दिया था. हालांकि, बसपा प्रमुख मायावती ने इसका खुलासा नहीं किया कि वो आकाश आनंद को क्या जिम्मेदारी देंगी.

आकाश क्या बसपा में फिर भरेंगे उड़ान?
बसपा में आकाश आनंद की वापसी होने के बाद पहली बार मायावती ने पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है. यूपी और उत्तराखंड नेताओं के साथ मायावती लखनऊ में बैठक जरूरी दिशा-निर्देश दे सकती हैं. पार्टी ने बताया कि बैठक में जमीनी स्तर की तैयारियों की समीक्षा, अब तक सौंपे गए प्रमुख संगठनात्मक कार्यों की प्रगति के आकलन और जनता के बीच पार्टी की उपस्थिति को मजबूत करने के लिए भविष्य की रणनीति तैयार करने पर सर्वाधिक ध्यान दिया जाएगा. इस दौरान मायावती पार्टी पदाधिकारियों की मौजूदगी में बैठक में आकाश आनंद को लेकर बड़ा फैसला ले सकती हैं.

मायावती के सानिध्य में रहेंगे आकाश?
माना जा रहा है कि मायावती इस बार आकाश आनंद को अपने सानिध्य में रखकर राजनीति का पहाड़ा याद कराएंगी. मायावती ने खुद कहा कि आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ की गलतियां अक्षम्य हैं, उनको माफ नहीं किया जा सकता है, क्योंकि उन्होंने गुटबाजी जैसी घोर पार्टी विरोधी गतिविधियों के साथ-साथ आकाश के करियर को भी बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. अशोक सिद्धार्थ के चलते ही मायावती ने आकाश को पार्टी से निकाला था.ऐसे में माना जा रहा है कि बुधवार को होने वाली बैठक में मायावती आकाश आनंद को नई जिम्मेदारी सौंप सकती हैं, लेकिन उन्हें पार्टी के किसी दूसरे नेता के साथ लगाने के बजाय अपने सानिध्य में रखने का कदम उठा सकती हैं?

Related Articles

Back to top button