आकाशदीप ने अंग्रेजों को जमीन चटाई

लंच तक इंग्लैंड की आधी पारी सिमटी

पहले ही टेस्ट में पेसर ने तीन विकेट झटके

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
रांची। आज से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है। यह मैच रांची में खेला जा रहा है। भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी। पहले दिन नए खिलाड़ी आकाश दीप ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए 3 विके ट लिए। हैदराबाद में पहला मुकाबला इंग्लैंड ने जीता था। इसके बाद भारतीय टीम ने विशाखापत्तनम और राजकोट में जीत हासिल की।
खबर मिलने तक इंग्लैंड ने तीन विकेट पर 109 रन बना लिए हैं। फिलहाल जो रूट 16 और जॉनी बेयरस्टो 34 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच 50+ रन की साझेदारी हो चुकी है। रांची में आकाश दीप का कहर देखने को मिल रहा है। उन्होंने इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया है। आकाश ने अपने पांचवें और इंग्लिश पारी के 10वें ओवर में दो विकेट झटके थे। उन्होंने बेन डकेट को ओवर की दूसरी गेंद पर विकेटकीपर धु्रव जुरेल के हाथों कैच कराया। वह 11 रन बना सके। फिर बल्लेबाजी करने आए ओली पोप को ओवर की चौथी गेंद पर एल्बीडब्ल्यू आउट किया। पोप खाता भी नहीं खोल सके। आकाश ने इसके बाद आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया। इसके बाद इंग्लैंड की पारी के 12वें ओवर में जैक क्राउली से बदला लिया। उन्होंने क्राउली को क्लीन बोल्ड किया। आकाश ने अपनी 11वीं गेंद पर भी क्राउली को बोल्ड किया था, लेकिन तह नो बॉल निकला था। अब उन्होंने फिर से क्लीन बोल्ड किया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू शानदार अंदाज में किया है। इंग्लैंड का स्कोर फिलहाल तीन विकेट गंवाकर 57 रन है। जो रूट और जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर हैं। शुरुआती एक घंटे में ही इंग्लैंड ने तीन विकेट गंवा दिए हैं।

Related Articles

Back to top button