अखिलेश यादव का बीजेपी पर तीखा हमला, बोले- सिस्टम बीजेपी चला रही है, पुलिस कर रही है वसूली
पुलिस आम लोगों से पैसा वसूल रही है. उन्होंने यह भी कहा कि उसकी तरफ से जो गाड़ी हमें दी गई है वो चलने की हालत में ही नहीं है. इन गाड़ियों में हम लोग चल नहीं सकते.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बीजेपी पर हमला करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग ही पूरा सिस्टम चला रहे हैं. पुलिस आम लोगों से पैसा वसूल रही है. उन्होंने यह भी कहा कि उसकी तरफ से जो गाड़ी हमें दी गई है वो चलने की हालत में ही नहीं है. इन गाड़ियों में हम लोग चल नहीं सकते.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की गाड़ी का 8 लाख रुपये का चालान काटा गया है. उनकी गाड़ी का ओवर स्पीडिंग के लिए चालान कटा है. भारी भरकम चालान काटे जाने से अखिलेश बेहद नाराज दिखे. उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि हमें 8 लाख रुपये का चालान देना है. ये कैमरा या सिस्टम चलाने वाले लोग पक्के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से जुड़े लोग होंगे. मैं इसको ट्रेस करूंगा.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज शुक्रवार पार्टी ऑफिस को कहा कि ये सरकार आम जनता से लगातार वसूली कर रही है. सरकार जनता को किसी तरह की सुविधाएं दे नहीं रही है, लेकिन उनसे जमकर टैक्स वसूला जा रहा है. उन्होंने बताया कि मेरी गाड़ी का ओवर स्पीडिंग की वजह से आठ लाख रुपये का चालान काटा गया है.
उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ़ बीजेपी पर हमला करते हुए अखिलेश ने कहा कि बीजेपी के लोग ही पूरा सिस्टम चला रहे हैं. पुलिस आम लोगों से पैसा वसूल रही है. उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि उसकी तरफ से जो गाड़ी हमें दी गई है वो चलने की हालत में ही नहीं है. इन गाड़ियों में हम लोग चल नहीं सकते.
8 लाख रुपये के चालान पर नाराजगी दिखाते हुए अखिलेश यादव ने कहा, “कल मुझे अपनी गाड़ी का चालान दिखा. आपको पता है कितना है, 8 लाख रुपये. सरकार के पास कैमरा होगा उसमें गाड़ी आई होगी. हमें 8 लाख रुपये का चालान देना है इस पर मैंने कहा, “दे दो. कैमरा या सिस्टम चलाने वाले लोग निश्चित तौर पर बीजेपी से जुड़े होंगे, वे लोग पूरे काफिले का चालान काट रहे हैं. अब मैं इसे ट्रेस करूंगा. मुझे लगता है कि चालान करने वाले लोग मुख्यमंत्री के सजातीय होंगे.”
बीजेपी पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी इस्तेमाली पार्टी है, यह पहले इस्तेमाल करेगी फिर बर्बाद करेगी. बीजेपी किसी की सगी नहीं है. बीजेपी विधायक केतकी सिंह के मामले पर अखिलेश यादव ने कहा कि अगर उनको बेटी का दुख है तो उन्हें दूसरों की बेटी का भी दुख होना चाहिए. सरकार को ज्यादा दुखी होना चाहिए.
हमारे पर इल्जाम लगे कि हम टोटी ले गए आप हमारे घर को गंगाजल से धुलाएंगे. आप भूल सकते हैं लेकिन मैं नहीं भूल सकता मैंने कई बार कहा कि मैं भी नहीं भूल सकता. इस बीच बलिया में बीजेपी विधायक केतकी सिंह के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अश्लील और अपमानजनक टिप्पणी के आरोप में 3 लोगों पर अलग-अलग मामलों में केस दर्ज किया गया है. इन कथित टिप्पणियों के बाद उनके समर्थकों में नाराजगी फैल गई और कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता जताए जाने लगीं.



