अखिलेश का BJP पर तीखा हमला, कहा- जनता जान चुकी है चाल, चरित्र और चेहरा

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना... भाजपा पर लगाए तमाम गंभीर आरोप... भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था ध्यवस्त हो गई है...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः उत्तर प्रदेश की सियासत में इस समय 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है….. बीजेपी यूपी में हैट्रिक लगाने की तैयारी कर रही है…. तो वहीं विपक्ष योगी सरकार की कलई खोलने में जुट गया है…. विपक्ष लगातार बीजेपी की जमकर आलोचना कर रहा है…. इसी कड़ी में अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तगड़ा हमला बोला है…. और बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी प्रदेश में अराजकता पैदा करना चाहती है….. प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त हो चुकी है…… पुलिस प्रशासन सही से अपना काम नहीं कर रहे है…. आए दिन या यूं कहे कि रोज प्रदेश में आपराधिक घटनाएं हो रही है…. लेकिन सरकार इन आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम है….. बता दें कि य़ोगी सरकार तमाम दावे तो करती है….. लेकिन धरातल पर उन दावों का एक फीसदी भी असर नहीं दिखाई देता है…..

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश आपराधिक मामलों में भी कई पायदान ऊपर है….. महिला सुरक्षा की दावा करने वाली भाजपा राज में महिलाएं ही सुरक्षित नहीं है…… आए दिन महिलाओं के साथ अपराध हो रहे है….. और कई अपराधों में बीजेपी नेता ही शामिल है…. जब बीजेपी अपने नेताओं से महिलाओं की सुरक्षा कर पाने में लाचार है…. तो फिर पूरे देश और प्रदेश की महिलाओं की सुरक्षा कहां से संभव है….. अखिलेश यादव ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आज दिन दहाड़ों लोगों की हत्याए हो रही हैं…… अपराधियों के अंदर कानून का खौफ ही नहीं है….. अपराधी घटनाओं को अंजाम देने के बाद भी खुलेआम घूम रहे है…… सरकार अपने बयानों में ही प्रदेश में सुशासन की बात करती है.,…. लेकिन जमीनी स्तर पर सुशासन नहीं दिखाई दे रहा है….. चारों तरफ अराजकता फैली हुई है….. बीजेपी राज में युवा से लेकर किसान तक कोई खुशहाल नहीं है……

बता दें कि अखिलेश यादव ने बीजेपी पर लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह पार्टी भारतीय संविधान के लिए चुनौती बन चुकी है…… बीजेपी का चरित्र पूरी तरह अलोकतांत्रिक है……. इसका आचरण अधिनायकवादी है…….. बीजेपी उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान अराजकता पैदा करना चाहती है…… अखिलेश ने कार्यकर्ताओं को चेताया कि बीजेपी की नीतियां…… और कार्यशैली संविधान के मूल सिद्धांतों के खिलाफ हैं…… और उन्होंने कहा कि बीजेपी नकारात्मक राजनीति करती है….. और विपक्षी नेताओं की छवि खराब करने के लिए सुनियोजित अभियान चलाती है…….

और उन्होंने बीजेपी पर निर्दोष लोगों को फर्जी मुकदमों में फंसाने का भी आरोप लगाया……. अखिलेश ने कहा कि यह सरकार जनता की आवाज दबाने के लिए हर हथकंडा अपना रही है……. निर्दोष लोगों पर झूठे केस लादकर उन्हें परेशान किया जा रहा है…… और उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे बीजेपी की इन करतूतों को जन-जन तक पहुंचाएं……. और 2027 के विधानसभा चुनाव में इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कमर कस लें…….

अखिलेश ने उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया……. और उन्होंने कहा कि प्रदेश में दिनदहाड़े हत्याएं और लूट की घटनाएं आम हो गई हैं……. महिलाएं और बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं……. बलात्कार और हत्या की वारदातें बढ़ रही हैं…… लेकिन सरकार खामोश है…… और उन्होंने बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर अराजकता फैलाने का आरोप लगाया…… और कहा कि वे सरकारी और गरीबों की जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं…….

आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने बीजेपी को भू-माफिया की पार्टी करार देते हुए कहा कि  जिलों में गरीबों की जमीनें हड़पी जा रही हैं……. बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता कानून को ताक पर रखकर गुंडागर्दी कर रहे हैं…… अखिलेश ने दावा किया कि बीजेपी सरकार कानून-व्यवस्था को संभालने में पूरी तरह विफल रही है……. जिसके कारण प्रदेश में अराजकता का माहौल है…… और उन्होंने जनता से सवाल किया, क्या यही है बीजेपी का रामराज्य है….

सपा प्रमुख ने बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का गंभीर आरोप लगाया….. और उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के हर विभाग में भ्रष्टाचार और घोटाले हो रहे हैं…… सड़कें, पुल, और सरकारी योजनाएं हर जगह लूट मची है……. अखिलेश ने हाल ही में एक टूटी सड़क का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी का निर्माण भी बीजेपी जैसा है ऊपर से चमक, अंदर से खोखला……

वहीं अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार को संरक्षण दिया जा रहा है…… इस सरकार में चापलूस और भ्रष्ट अधिकारियों को तरजीह दी जाती है……. बीजेपी में दागी होना ही तरक्की की सीढ़ी है…… उन्होंने दावा किया कि बीजेपी सरकार के गलत इरादों को पूरा करने के लिए ऐसे अधिकारियों को चुना जाता है…… जो बिना सवाल उठाए गलत काम कर सकें……

अखिलेश ने बीजेपी सरकार पर बिजली संकट को लेकर भी हमला बोला…… और उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली की मांग 32 हजार मेगावाट तक पहुंच गई है……. लेकिन बीजेपी सरकार ने अपने आठ साल के कार्यकाल में एक भी यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं बढ़ाया……. और उन्होंने सपा सरकार के कार्यकाल की तुलना करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने बिजली आपूर्ति को बेहतर करने के लिए कई कदम उठाए थे……. जबकि बीजेपी केवल प्रचार में व्यस्त है……

बीजेपी ने किसानों, नौजवानों, और व्यापारियों को धोखा दिया है…… खाद की किल्लत, मंडियों की बदहाली, और छुट्टा जानवरों की समस्या से जनता त्रस्त है…… अखिलेश ने बीजेपी पर नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाया…… और कहा कि यह पार्टी केवल विपक्ष को बदनाम करने में लगी रहती है……

अखिलेश ने बीजेपी की गौ-संरक्षण नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश की गोशालाओं में गायों की हालत दयनीय है……. सरकार बताए कि गोशालाओं में कितनी गाएं हैं…… और उनके लिए कितना बजट दिया गया है…… उन्होंने बीजेपी पर गायों के नाम पर वोट मांगने का आरोप लगाया……. और कहा कि यह सरकार केवल दिखावे के लिए काम करती है….. अखिलेश ने कहा कि गायों की दुर्दशा देखकर साफ है कि…… बीजेपी को न गायों की चिंता है और न ही जनता की…….

अखिलेश ने सपा सरकार के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने उत्तर प्रदेश को विकास का नया रास्ता दिखाया था…… और उन्होंने कहा कि हमने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे बनाया, जो रिकॉर्ड समय में पूरा हुआ…….. लखनऊ मेट्रो रेल शुरू की, जनेश्वर मिश्र पार्क और जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर जैसे प्रोजेक्ट्स बनाए…… उन्होंने यह भी बताया कि सपा सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए 1090 हेल्पलाइन शुरू की…… जिसके जरिए महिलाएं बिना डर के अपनी शिकायत दर्ज कर सकती थीं…… हमारी सरकार ने पुलिस को आधुनिक बनाया…… और लखनऊ, गाजियाबाद, और इलाहाबाद में अत्याधुनिक नियंत्रण कक्ष बनाए……… हमने युवाओं को लैपटॉप बांटे और प्रदेश के विकास के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए……. अखिलेश ने बीजेपी पर सपा की इन उपलब्धियों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया……

अखिलेश ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में सपा बीजेपी का सफाया करेगी….. और उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता बीजेपी के अत्याचार से तंग आ चुकी है…….. सपा कार्यकर्ता गर्मी, बारिश, और हर मुश्किल में जनता के साथ खड़े हैं……. और उन्होंने दावा किया कि 2027 में सपा की सरकार बनना तय है….. हमें जनता को बताना है कि बीजेपी ने यूपी को कैसे लूटा…… और विकास को ठप किया…… हमारा लक्ष्य 2027 में सपा की मजबूत सरकार बनाना है……. जो जनता के हितों की रक्षा करे…… अखिलेश ने बीजेपी को चेतावनी दी कि जनता अब उनके झूठे वादों में नहीं आएगी…….

 

Related Articles

Back to top button