अखिलेश का BJP पर तंज, “भाजपा का पहला दिन, पहला फ्लॉप शो”
लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। इस फेज में देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। पहले चरण में 1600 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान पर हैं। इस दौरान राजनीतिक दलों द्वारा अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी जा रही हैं। इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पहले चरण के मतदान को भाजपा के लिए फ्लॉप शो बताया।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी का पहले दिन, पहला शो फ़्लॉप हो गया है। जनता को अब न भाजपाइयों की अदाकारी अच्छी लग रही है, न कहानी, न घिसे-पिटे डॉयलॉग्स। भाजपा की खिड़की खाली है। देश की जागरूक जनता को अपने नए भविष्य को चुनने के लिए अग्रिम बधाई और जिन समाजों ने परंपरा से हटकर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को खुलकर समर्थन और वोट दिया है, उन सभी की नई राजनीतिक चेतना को नमन।