कानपुर कांड के सभी पांचों आरोपी को समाजवादी पार्टी ने निष्कासित किया
All five accused of Kanpur case expelled from Samajwadi Party

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर कानपुर कांड के सभी पांचों आरोपी को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। समाजवादी पार्टी ने सचिन केसरवानी, अंकुर पटेल, अंकेश यादव, सुकांत शर्मा और सुशील राजपूत को पार्टी से निष्कासित किया गया।
आरोप हैं कि कल कानपुर में पीएम मोदी के कार्यक्रम से पहले पुतला जलाने और कार में तोड़फोड़ के आरोप में यूपी पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं।
पुलिस का कहना है कि इन्होंने पीएम मोदी के कानपुर में हुए कार्यक्रम में खलल डाने और माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। पुलिस ने इन्हें सपा से जुड़ा हुआ बताते हुए कहा कि आरोपियों ने पुतला दहन करके और कार में तोड़फोड़ करके भावनाएं भड़काने की कोशिश की।