Dharmendra को पद्म विभूषण देने का ऐलान, Hema हुईं गदगद, सौतेली बहनों से मिले Sunny Deol

बॉलीवुड के दिवंगत सुपरस्टार और हिंदी सिनेमा के ‘ही-मैन’ कहे जाने वाले एक्टर धर्मेंद्र के निधन ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। 24 नवंबर 2025 को वो इस दुनिया को अलविदा कह गए थे।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बॉलीवुड के दिवंगत सुपरस्टार और हिंदी सिनेमा के ‘ही-मैन’ कहे जाने वाले एक्टर धर्मेंद्र के निधन ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया।

24 नवंबर 2025 को वो इस दुनिया को अलविदा कह गए थे। तो, उन्हें गए हुए अब दो महीने का समय बीत चुका है। लेकिन आज भी उनके दोनों परिवार और फैन्स उन्हें याद कर भावुक हो जाते हैं। तो अब, इसी बीच भारत सरकार ने दिवंगत सुपरस्टार को एक बड़े सम्मान देने का ऐलान किया है। धरम जी को मरणोपरांत ‘पद्म विभूषण’ सम्मान देने का ऐलान किया गया है।

दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा रिपब्लिक डे से ठीक एक दिन पहले यानी कि बीते दिन 25 जनवरी 2026 को पद्म पुरस्कार 2026 के विजेताओं की सूची जारी की गई। इन विजेताओं में 5 को पद्म विभूषण, 13 को पद्म भूषण और 113 को पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। देश की कुल 131 हस्तियों का नाम इस साल पद्म सम्मान की सूची में शामिल है, जिनमें कई फिल्मी हस्तियों के नाम भी शुमार हैं।

जिनमें दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र को इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में उनके अतुल्य योगदान के लिए ‘पद्म विभूषण’ से सम्मानित किया जाएगा। जैसे ही, इस बात की घोषणा हुई..तो, दिवंगत एक्टर की दूसरी बीवी और एक्ट्रेस-सांसद हेमा मालिनी अपनी ख़ुशी रोके नहीं रोक पाईं। उन्होंने अपने दिवंगत पति को मिलने वाले इस सम्मान के एलान पर ख़ुशी जाहिर की है। साथ ही ये भी कहा है कि उन्हें धरम जी पर बेहद गर्व है।

दरअसल, हेमा मालिनी ने अपनी ख़ुशी को जाहिर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। और, अपने दिवंगत एक्टर-पति धर्मेंद्र की फोटो शेयर करते हुए X पर लिखा-‘बहुत गर्व है कि सरकार ने धरम जी के फिल्म इंडस्ट्री में दिए गए अपार योगदान को पहचानते हुए उन्हें प्रतिष्ठित पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया है।’

जहां हेमा मालिनी ने इस तरह अपनी ख़ुशी जाहिर की है। वहीं, दूसरी तरफ़, धरम जी के दोनों परिवार भी एक होते नजर आए हैं। आख़िर, उनकी पहली शादी से हुए बेटे सनी देओल और उनकी दूसरी बीवी से हुई बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल एक साथ जो दिखे हैं। अब जैसा कि सभी जानते हैं कि, सनी देओल इस समय अपनी हालिया रिलीज्ड फ़िल्म “बॉर्डर 2” को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। देशभक्ति से भरी ये फ़िल्म ना सिर्फ़ दर्शकों के दिलों को छू रही है बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल कर रही है। तभी तो, रिलीज़ होने के तीन दिनों में ही इसने करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

बॉलीवुड से भी सेलेब्स इस फ़िल्म की देखने सिनेमाघर पहुंच रहे हैं। तो इसी बीच अब, सनी देओल की सौतेली बहनें ईशा और अहाना ने भी उनकी ये मूवी थिएटर में देखी है। और तो और, इस मौके पर ख़ुद सनी देओल अपनी स्टेप सिस्टर्स के साथ मौजूद रहे। मायानगरी से देओल सिब्लिंग्स का एक बेहद ख़ास वीडियो सामने आया है..जिसने हर किसी की अटेंशन को ग्रैब कर लिया है। आख़िर इस वीडियो को देखने के बाद किसी की भी नजरें उनसे हट जो नहीं रही हैं।

वीडियो में सनी देओल अपनी सौतेली बहनों ईशा और अहाना के साथ नजर आए हैं। सनी इस दौरान कैजुअल लुक में दिखाई दिए। शर्ट-ट्राउजर के साथ उन्होंने कैप लगाई हुई थी। वहीं, ईशा और अहाना ने भी कैजुअल कपड़े ही पहने थे। दोनों बहनों ने अलग शर्ट्स और जींस कैरी की थी। पैप्स के सामने इन तीनों ने जमकर पोज भी दिए। तीनों के चेहरे पर स्माइल देखने को मिली।

तो अब, ये वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है। आख़िर सनी-ईशा और अहाना को यूं एक साथ देखकर लोग खुश होने के साथ-साथ हैरान भी जो हो रहे हैं। और, ऐसा होना बनता भी है..आख़िर, जब से धर्मेंद्र जी इस दुनिया को छोड़कर गए हैं..तब से ही उनके दिनों परिवारों में अनबन और दूरियाँ आने की बातें सामने आ रही थीं।

ऐसा इसलिए क्योंकि जब एक्टर के निधन के बाद उनके लिए प्रेयर मीट देओल परिवार की ओर से आयोजित की गई थी..तब उसमें ना हेमा और ना ही उनकी बेटियां पहुंची थीं। वहीं, हेमा के बंगले पर हुई शोक सभा में भी सनी-बॉबी और देओल फ़ैमिली में से कोई नहीं आया था। इसी के बाद से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि, धरम जी के दुनिया से जाने के बाद उनके दोनों परिवार अलग-अलग हो गए हैं। उस समय तरह-तरह की बातें देओल परिवार और हेमा मालिनी के बारे में लिखीं और कही गईं।

ऐसे में, इस वीडियो के सामने आने से ये सब बातें अफवाहें साबित हुई हैं। जो लोग अनबन और नफ़रत के दावे कर रहे थे..उनका मुंह इससे पूरी तरह बंद हो गया है। तो, सनी-ईशा और अहाना के इस रीयूनियन वीडियो को देखने के बाद नेटिजन्स के रिएक्शन्स भी इसपर सामने आ रहे हैं। यूजर्स इसपर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।

कमेंट्स

एक शख़्स ने कहा है- अच्छा लगा उन्हें साथ देखकर।

एक यूजर ने लिखा है- पिता की जगह बड़े भाई की ज़िम्मेदारी।

एक और ने कमेंट किया- अच्छा लगा भाई-बहन का मिलन।

एक दूसरे यूजर का कहना रहा- ये तब कहां थे जब हेमा और उनकी बेटियों को प्रेयर मीट से दूर रखा गया था?
•••••••••

जाहिर है कि, सनी और उनकी सौतेली बहनों को यूं साथ देखकर कुछ लोग खुश हैं तो कुछ हैरान भी हैं। साथ ही, कुछ ने इसपर सवाल भी खड़े कर दिए हैं।

ये पहली बार नहीं है जब धर्मेंद्र के बच्चों को यूं एक साथ देखा गया हो। इससे पहले, जब सनी देओल की फिल्म “गदर 2” ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़े थे..तब भी ऐसा ही रीयूनियन देखने को मिला था। उस समय, सनी और बॉबी के साथ ईशा-अहाना नजर आई थीं। देओल सिब्लिंग्स का ये महामिलन देखकर तब भी फैन्स बेहद खुश हो गए थे। तो, ईशा देओल और उनकी मां हेमा मालिनी अपने कई पुराने इंटरव्यूज में धर्मेंद्र के पहले परिवार संग अपने रिश्ते को लेकर बात कर चुकी हैं।

दोनों परिवारों की अनबन की अफवाहों के बीच ही हेमा मालिनी का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उनके साथ दोनों बेटियां ईशा और अहाना थीं और तीनों सनी देओल और बॉबी के बारे में बात करती नजर आ रही थीं। ये वीडियो काफ़ी पुराना है। तब, हेमा मालिनी और ईशा देओल सिमी ग्रेवाल के शो में गई थीं। जहां ईशा ने कहा था- बॉबी भैया भी आते हैं मगर हम ज्यादातर टाइम सनी भैया के साथ स्पेंड करते हैं।

थ्रोबैक इंटरव्यू में ईशा ने ये भी बताया था-सनी भैया हमेशा हमारे लिए गिफ्ट लेकर आते हैं। वो मेरे लिए बहुत ही अच्छे शूज लेकर आते हैं। मुझे खेलना बहुत पसंद है तो जब भी मैं सनी से मिलती हूं तो कहती हूं भैया मुझे शूज चाहिए। मेरे पास बहुत सारे शूज हैं और सभी सनी भैया ने दिए हुए हैं।  फिर, हेमा मालिनी कहती हैं-बहुत ही प्यारे लड़के हैं। सनी अपने पिता की तरह हैं। उनका बिहेवियर, बात करने का तरीका, मैं उनमें बहुत सी चीजें धरम जी जैसी देखती हूं।

कुछ रिपोर्ट्स में भी अक्सर ऐसा बताया जाता है कि, सनी और बॉबी अपनी बहनों ईशा और अहाना से मिलने के लिए समय निकालते हैं। पूरी फैमिली गेट टूगेदर करती है। जिसमें सभी लोग साथ में खूब मस्ती करते हैं। हां बस वो इसे पब्लिक्ली शो नहीं करते हैं। बात धर्मेंद्र की करें तो, दिवंगत एक्टर के दो परिवार थे। पहला परिवार उनका प्रकाश कौर के साथ था। जिनसे उनकी शादी महज़ 19 साल की उम्र में हो गई थी। इस शादी से उनके चार बच्चे- सनी-बॉबी, अजेता और विजेता। वहीं, उनकी दूसरी शादी, एक्ट्रेस हेमा मालिनी से हुई।

जिस वक्त, हेमा मालिनी से उन्हें प्यार हुआ, वो पहले से शादीशुदा और चार बच्चों के पिता बन चुके थे। सनी देओल तो उस समय 23 साल के हो गए थे। वहीं, बॉबी सिर्फ़ 11 साल के थे। ऐसे में, सनी-बॉबी पर पिता के इस दूसरे रिश्ते का गहरा असर पड़ा था। सालों तक दोनों परिवारों के बीच गिले-शिकवे बने रहे।

हेमा मालिनी से उनकी शादी 1980 में हुई। जिससे उनकी दो बेटियां- ईशा और अहाना देओल हुईं। हैरानी की बात ये भी रही कि धर्मेंद्र के जीते जी हेमा मालिनी कभी उनके घर नहीं गईं। तो, धरम जी के जाने के बाद अब उनके दोनों परिवार टूटकर बिखर गए हैं। सभी बेहद इमोशनल हैं। और, इस दर्द से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button