Arijit Singh ने सिंगिंग को कहा अलविदा, 38 की उम्र में संन्यास का किया ऐलान। शॉक्ड हुए फैन्स!

बॉलीवुड को अपनी सुरमयी और जादुई आवाज से सजाने वाले मशहूर प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह ने 27 जनवरी की रात एक ऐसा शॉकिंग पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा कर डाला..

4पीएम न्यूज नेटवर्क:  बॉलीवुड को अपनी सुरमयी और जादुई आवाज से सजाने वाले मशहूर प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह ने 27 जनवरी की रात एक ऐसा शॉकिंग पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा कर डाला..

जिसे देखकर उनके फैन्स और चाहने वालों की नींद ही उड़ गई। लोगों ने अपनी आखें खोल-खोलकर और बार-बार उनके इस पोस्ट को देखा। आख़िर इस एक पोस्ट ने हर किसी को 440 वोल्ट का झटका जो दिया है। भई आख़िर, अपनी आवाज से लोगों के चेहरे पर मुस्कान के साथ-साथ दिल में इमोशंस को भरने वाले अरिजीत ने ये एलान जो कर दिया है कि वो प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास ले रहे हैं। और, अब वो फिल्मों में गाना नहीं गायेंगे।  सुनने में ये बात बेहद शॉकिंग है..लेकिन ख़ुद अरिजीत ने ही अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में इसका दावा किया है।

अरिजीत सिंह ने मंगलवार रात अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया। अपने इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है-हेलो, हैप्पी न्यू इयर सभी को। मुझे इतना सारा प्यार देने के लिए और मुझे सुनने के लिए आप सभी का धन्यवाद। मैं अनाउंस करना चाहता हूं कि एक सिंगर के तौर पर अब मैं कोई नया असाइनमेंट नहीं ले रहा हूं। मैं ये छोड़ रहा हूं। ये एक बहुत ही शानदार सफर था।

अरिजीत का ये पोस्ट जैसे ही सामने आया..तो, उनके फैन्स सकते में आ गए। आख़िर किसी को भी ये संन्यास वाला पोस्ट देखकर यकीन जो नहीं हुआ। तभी तो, किसी ने कहा- ये नहीं हो सकता। तो, किसी में ये भी कहा कि- अब कौन बॉलीवुड गानों को सुनने लायक बनायेगा? फैन्स तो ये पोस्ट देखकर इमोशनल भी हो गए। हालांकि, अपने मैसेज में अरिजीत ने बताया कि वो प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास ले रहे हैं, लेकिन म्यूजिक से उनका नाता नहीं खत्म हो रहा है। उन्होंने कहा कि वे एक इंडिपेंडेंट आर्टिस्ट के रूप में काम करेंगे। उन्होंने कहा है कि वो नया असाइनमेंट नहीं लेंगे। लेकिन, माना जा रहा है कि वो पुराने कमिटमेंट्स पर काम कर रहे हैं और जल्द ही फैन्स को उनके नए गाने सुनने को मिले जिनमें 2026 में रिलीज़ होने वाले गाने भी शामिल हैं।

हाल ही में एक्टर सलमान खान की आगामी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ से अरिजीत सिंह का नया गाना ‘मातृभूमि’ रिलीज हुआ है। ये गाना लोगों को काफी पसंद भी आया है। लेकिन, फ़िलहाल सवाल ये बना हुआ है कि, वो कौन-सा दर्द है जिसने अरिजीत को करियर की ऊंचाई पर पहुंचकर, सिनेमा के सुरों से दूरी बना लेने का फैसला करवाया? उनकी जिंदगी में वो कौन-सा मोड़ आया, जहां से फिल्मों में आवाज देने से पीछे हटने का मन बना? ऐसी क्या वजह थी कि उन्होंने इतना शॉकिंग फैसला रातों-रात ले लिया?

हालांकि इन बातों का जवाब आपको इससे जरूर मिल जाएगा कि करियर के एक चैप्टर को बंद करते ही उनके नए चैप्टर की शुरुआत हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, अरिजीत अब डायरेक्शन और प्रोडक्शन में काम करना चाहते हैं। उनकी फ़िल्म में एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी शोरा नज़र आएंगी। इसमें अरिजीत का बेटा लीड रोल में है। ये फ़िल्म एक जंगल एडवेंचर होगी। अरिजीत की पत्नी कोयल ने महावीर जैन के साथ इसे प्रोड्यूस किया है। इसकी शूटिंग फिलहाल शांति निकेतन में चल रही है।

बहरहाल यहाँ बात अरिजीत सिंह की करें तो, सिंगर का जन्म 25 अप्रैल 1987 को जिआगंज, मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल में हुआ था। वो सिंगर, कंपोज़र, म्यूजिक प्रोड्यूसर और इंस्ट्रुमेंटलिस्ट हैं। बचपन से ही म्यूजिक उनकी लाइफ का हिस्सा रहा — उनकी मां एक सिंगर थीं और दादी-मौसी भी संगीत से जुड़ी थीं। इसी माहौल में उन्होंने कम उम्र से ही शास्त्रीय संगीत की ट्रेनिंग लेना शुरू किया और आगे चलकर इसे अपना करियर भी बना लिया।

अरिजीत सिंह ने अपने करियर की शुरुआत 2005 में रियलिटी शो “Fame Gurukul” से की थी। हालांकि वो ये शो नहीं जीत पाए, लेकिन उनकी सिंगिंग ने सभी का ध्यान जरूर खींचा। इसके बाद उन्होंने म्यूज़िक इन्डस्ट्री में असिस्टेंट म्यूज़िक प्रोग्रामर के तौर पर काम किया, जिससे उन्हें म्यूजिक इंडस्ट्री की बारीकियां सीखने का मौका मिला। उनका बॉलीवुड डेब्यू 2011 में फिल्म ‘मर्डर 2’ के गाने “फिर मोहब्बत” से हुआ, और 2013 में फिल्म ‘आशिक़ी 2’ के सुपर-हिट रोमांटिक गाने “तुम ही हो” के साथ उन्हें सब तरफ़ पहचान मिली। इस गाने ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया और यह गाना आज भी लोगों की जुबा पर है। इसके बाद अरिजीत ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

अरिजीत सिंह ने अब तक सैकड़ों गानों में अपनी आवाज दी है। जिनमें, “चन्ना मेरेया”, “गेरुआ”, “सोच ना सके”, “केसरिया”, “सजनी” शामिल हैं। इनके अलावा और भी उनके कई गाने सुपर-हिट हैं, जिनमें ‘फिर भी तुमको चाहूंगा’, ‘हमारी अधूरी कहानी’, ‘मुस्कुराने की वजह’, ‘कबीरा’ शामिल हैं। अरिजीत सिंह को इंडियन म्यूज़िक इंडस्ट्री में काम के साथ-साथ खूब अवॉर्ड्स भी मिले हैं। उनके अवॉर्ड्स की लिस्ट लंबी है। इसमें 8 बार फ़िल्मफ़ेयर, 2 बार नेशनल फ़िल्म अवार्डस और पद्म श्री शामिल है।

अपने काम के चलते अरिजीत सिंह बॉलीवुड के सबसे महंगे और अमीर सिंगर्स में से एक हैं। उनकी नेटवर्थ करोड़ों में आंकी जाती है। अपने एक लाइव शो के लिए सिंगर लगभग ₹14 करोड़ तक चार्ज करते हैं। जानकारी के मुताबिक, उनकी कुल नेटवर्थ ₹400 करोड़ से ज़्यादा के आसपास है। अरिजीत सिंह के करियर के अलावा उनकी निजी ज़िंदगी भी काफ़ी दिलचस्प रही है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत के समय एक रियलिटी शो Fame Gurukul में अपनी को-कंटेस्टेंट रूपरेखा बनर्जी से शादी की थी। हालांकि, यह शादी ज्यादा समय तक नहीं चली और लगभग 1 साल में उनका तलाक हो गया। यह रिश्ता उनके लिए एक दर्दनाक अनुभव भी रहा।

इसके बाद, अरिजीत ने अपनी बचपन की दोस्त कोयल रॉय से 20 जनवरी 2014 को शादी की। ये उनकी दूसरी शादी थी। कोयल भी पहले से शादीशुदा थीं और उनकी एक बेटी है, जिसे अरिजीत ने अपनाया और अपने परिवार का हिस्सा बनाया। अरिजीत और कोयल के तीन बच्चे हैं (एक बेटी और दो और बच्चे)। अरिजीत अपनी फ़ैमिली के साथ बेहद खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। बहरहाल, डेढ़ दशक तक सिनेमाघरों और रेडियो से गूंजती रही यह आवाज लोगों के दिलों में हमेशा वैसी ही रहेगी। लेकिन अरिजीत के एक फैसले से ये ना भर पाने वाला खालीपन भी छोड़ गई है।

Related Articles

Back to top button