अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, कहा- जनता को सुविधा दे सरकार
सरकार से निवदेन करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राहत शिविर में सारी सुविधाएं दी जाए, जिससे जनता को किसी तरह की तकलीफ न हो.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: आप नेता अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को दिल्ली में बाढ़ जैसे हालातों से प्रभावित लोगों से मिलने पहुंचे. उन्होंने कहा कि राहत शिविर कैंप में रह रहे लोगों कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार से निवदेन करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राहत शिविर में सारी सुविधाएं दी जाए, जिससे जनता को किसी तरह की तकलीफ न हो.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को दिल्ली में बाढ़ जैसे बने हालातों से प्रभावित लोगों के बीच पहुंचे और उनका हाल-चाल जाना. शास्त्री पार्क राहत सिविल कैंप पर पहुंचकर अरविंद केजरीवाल ने वहां रह रहे लोगों से मुलाकात की और उनकी परेशानियां सुनी.
राहत शिविर कैंप में रह रहे लोगों ने बताया कि उन्हें यहां बिजली नहीं मिल रही है, साथ ही खाना और सरकारी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. कुछ लोगों की यह भी शिकायत थी कि वे यहां कई दिनों से रह रहे हैं, एक दिन पहले ही टेंट लगाए गए हैं, और मच्छर बहुत हैं.
लोगों की परेशानियां सुनने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं, कई इलाकों के अंदर पानी भर गया है. दिल्ली में खासकर जो गरीब लोग हैं और यमुना के तट पर रहते थे, ऐसे गरीब लोगों को अपने-अपने घर खाली करके सरकार के द्वारा बनाए गए रिलीफ कैंप जाने के लिए मजबूर किया गया है.
उन्होंने कहा कि अभी हम ऐसे ही एक रिलीफ कैंप में लोगों का हाल-चाल पूछने के लिए आए हैं. लोगों को कई तरह की तकलीफें हैं, उन्हें खाना टाइम पर नहीं मिल रहा है, मच्छर बहुत ज्यादा हैं, उसका कोई इंतजाम नहीं है, पीने के पानी की तकलीफ है. टेंट भी ऊपर से बारिश आ रही थी, लेकिन बता रहे हैं कि कल ही टेंट लगाए हैं.
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि हमारा सरकार से निवेदन है कि हम समझ सकते हैं कि यह कुदरत का कहर है, लेकिन ऐसे में सरकार की जिम्मेदारी है कि वह गरीबों के लिए और दूसरे नागरिकों के लिए सारे इंतजामात करे. उन्होंने कहा कि हमारा सरकार से निवेदन है कि जो रिलीफ कैंप्स हैं, जहां पर गरीब लोग आने के लिए और रहने के लिए मजबूर हैं, वहां पर सारी सुविधाएं दी जाए दूसरा इस वक्त पूरी दिल्ली के अंदर भी जगह-जगह पर पानी भर गया है, और कई इलाकों में एक बड़ा कारण यह भी है कि डीसिल्टिंग टाइम पर नहीं हुई. कई ऐसे इलाके हैं जहां नालों की सफाई टाइम पर नहीं हुई, सीवर बैक मार रहा है. कई इलाकों में पीने का पानी नहीं आ रहा है, जिससे लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पूरा उत्तर भारत बाढ़ की त्रासदी से जूझ रहा है। दिल्ली में भी यमुना का जलस्तर बढ़ने से तटवर्ती इलाकों में रहने वाले परिवार बेहद मुश्किल हालात में हैं।
आज शास्त्री पार्क में प्रभावित लोगों से मिला। लोगों ने बताया कि राहत शिविरों में न खाने की व्यवस्था है, न पानी की सुविधा। हालात… pic.twitter.com/NuULdcpOuN
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 5, 2025
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार से यही निवेदन है कि जितना ज्यादा से ज्यादा हो सके जनता को सुविधा प्रदान करें. जनता को किसी तरह की तकलीफ नहीं होनी चाहिए. पीने के पानी और सीवर सबका इंतजाम किया जाए. उन्होंने कहा कि इस समय पूरा उत्तर भारत, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, और उत्तराखंड यह पूरा का पूरा इलाका बाढ़ से ग्रसित है. उन्होंने कहा कि हमारा केंद्र सरकार से यही निवेदन है कि जनता को राहत पहुंचाने के लिए जितना बन सके उतना काम करें.
केजरीवाल ने कहा कि अफगानिस्तान में अभी भूचाल आया था, और सरकार ने वहां पर राहत भेजी है. वह बहुत अच्छी बात है; दुनिया में कभी भी ऐसा हो तो इंसानियत के नाते भेजना भी चाहिए. उन्होंने कहा कि इसी तरीके से अपने उत्तरी भारत में जितने राज्य प्रभावित हैं, वहां भी केंद्र सरकार को राहत पहुंचानी चाहिए; अपने ही लोग हैं. इनकी भी राहत के लिए इंतजाम किए जाने चाहिए. बता दें किअरविंद केजरीवाल कल तक पंजाब में थे और बाढ़ बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा कर रहे थे और पंजाब से आते ही दिल्ली में लोगों के बीच उनका हालचाल जानने पहुंचे हैं.



