अरविंद केजरीवाल का गुजरात दौरा: विसावदर जीत के बाद गुजरात जोड़ो अभियान की शुरुआत
गुजरात AAP के प्रदेश अध्यक्ष इसुदान गढ़वी ने बताया कि केजरीवाल कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाएंगे और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करेंगे.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 1 से 3 जुलाई तक गुजरात के दौरे पर रहेंगे। उनका यह दौरा विसावदर विधानसभा उपचुनाव में मिली शानदार जीत का जश्न मनाने और पार्टी के गुजरात जोड़ों सदस्यता अभियान की शुरूआत करने के लिए है। यह अभियान 2 जुलाई को अहमदाबाद से शुरू होगा और पूरे गुजरात में फैलाया जाएगा।
धन्यवाद रैली में केजरीवाल का संबोधन
केजरीवाल आज, 1 जुलाई को अहमदाबाद पहुंचेगे। यहां वे एक धन्यवाद रैली को संबोधित करेंगे, जिसमें वे विसावदर में AAP में उम्मीदवार गोपाल इटालिया की जीत के लिए जनता और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करेगे। विसावदर में मिली यह जीत ने गुजरात में बीजेपी के गढ़ में सेंध लगाई है, जिससे AAP कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह बढ़ गया है।
कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें
केजरीवाल इस दौरान पार्टी बैठकों में भी शामिल होंगे और कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाएंगे। उनका यह दौरा पार्टी के लिए अहम साबित हो सकता है क्योंकि गुजरात में पार्टी की स्थिति को मजबूत करने के लिए यह कदम उठाया गया है।
गुजरात जोड़ो अभियान का लक्ष्य
गुजरात जोड़ो सदस्यता अभियान के जरिए AAP ने गुजरात में अपनी जड़ें को और मजबूत करने का लक्ष्य रखा है. पार्टी का लक्ष्य एक लाख नए कार्यकर्ताओं को जोड़ना है, जिसमें स्थानीय स्तर के 5,000 नेताओं को शामिल करने की योजना है. जिसमें खास तौर पर, कांग्रेस के असंतुष्ट और निष्क्रिय नेताओं को AAP में शामिल करने पर जोर दिया जाएगा. यह अभियान गुजरात में 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति का हिस्सा है.
विसावदर जीत का महत्व
विसावदर उपचुनाव में AAP ने बीजेपी को हराकर 51.05% वोट हासिल किए हैं. जबकि इस चुनाव में कांग्रेस की जमानत तक जब्त हो गई है. यह जीत इसलिए खास है क्योंकि विसावदर लंबे समय तक बीजेपी का गढ़ रहा है. AAP ने इस सीट पर न केवल अपनी पकड़ बरकरार रखी, बल्कि जीत का अंतर भी बढ़ाया है. केजरीवाल ने इसे 2027 के विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल करार दिया है. केजरीवाल ने गोपाल इटालिया को हीरो बताते हुए बीजेपी को चुनौती दी थी. इस जीत ने गुजरात में AAP की स्थिति को मजबूत कर दिया है.
पार्टी बैठकों में होंगे शामिल
अहमदाबाद में अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान केजरीवाल कई पार्टी बैठकों में हिस्सा लेंगे. इन बैठकों में गुजरात में पार्टी संगठन को और मजबूत करने की रणनीति बनाई जाएगी. गुजरात AAP के प्रदेश अध्यक्ष इसुदान गढ़वी ने बताया कि केजरीवाल कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाएंगे और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करेंगे.
AAP की बढ़ती ताकत
दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद AAP के लिए यह जीत किसी संजीवनी से कम नहीं है. पंजाब और गुजरात में मिली जीत ने पार्टी का मनोबल बढ़ाया है. केजरीवाल ने कहा कि गुजरात की जनता बीजेपी के शासन से तंग आ चुकी है और AAP को एक मजबूत विकल्प के रूप में देख रही है.



