शेयर बाजार खुलते ही दुनिया भर में मचा हाहाकार

मुंबई। अमेरिका के शेयर बाजार में जोरदार गिरावट का असर भारतीय बाजार में भी देखने को मिल रहा है। भारतीय स्टॉक मार्केट पर भी नकारात्मक असर दिखाई दिया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स खुलने के साथ 400 अंक नीचे गिर गया है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी गिरावट से गुजर रहा है। निफ्टी में 130 अंकों की गिरावट आई है।
बाजार में आई इस गिरावट का सबसे अधिक असर प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक के शेयरों पर हुआ है। सबसे बड़ी गिरावट बैंक के शेयरों में देखने को मिली है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक बैंक के शेयर 20 फीसदी गिर गए है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 379.79 अंक गिरकर 73,735.38 पर, निफ्टी 108.40 अंक गिरकर 22,351.90 पर आया।
बता दें कि मंगलवार, 11 मार्च को कारोबारी सत्र शुरू होते ही शेयर बाजार लाल निशान में आ गया, जिसमें आईटी, मिड और स्मॉल कैप आईटी और टेलीकॉम के साथ-साथ मिड और स्मॉल कैप वित्तीय सेवा शेयरों में सबसे अधिक गिरावट आई। सुबह 9.25 बजे बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स 451 अंक या 0.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,693 पर पहुंच गया। व्यापक एनएसई निफ्टी 132.95 अंक या 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,327.35 पर खुला।
यह घटना एशियाई बाजारों में व्यापक बिकवाली के बीच हुई है, क्योंकि रातों-रात वॉल स्ट्रीट में भारी गिरावट आई है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह अनुमान लगाने से इनकार कर दिया है कि उनकी टैरिफ नीतियों के कारण अमेरिका को मंदी का सामना करना पड़ेगा या नहीं। इससे निवेशकों में वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता को लेकर आशंकाएं बढ़ गई हैं।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से इंडसइंड बैंक में सबसे ज़्यादा 10 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 810.55 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसके बाद ज़ोमैटो का स्थान रहा, जो 2.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 206.95 रुपये पर कारोबार कर रहा था और टाटा स्टील का स्थान रहा, जो 1.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ 148.00 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
इसके विपरीत, सोमवार को खुलने के दौरान ज़ोमैटो में 0.97 प्रतिशत की वृद्धि के साथ दूसरा सबसे बड़ा उछाल आया था और यह 218.90 रुपये पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स के सिर्फ़ 3 शेयर ही हरे निशान पर थे। वे सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज (0.41 प्रतिशत ऊपर), आईसीआईसीआई बैंक (0.03 प्रतिशत ऊपर) और कोटक महिंद्रा बैंक (0 प्रतिशत ऊपर) थे।