असदुद्दीन ओवैसी ने RSS चीफ मोहन भागवत के बयान पर किया पलटवार
4PM न्यूज़ नेटवर्क: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर जमकर पलटवार किया है। महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ओवैसी ने रविवार (1 दिसंबर) को जनसंख्या वृद्धि और अन्य मुद्दों पर अपनी राय जाहिर की है, उन्होंने अजमेर शरीफ दरगाह से जुड़े विवाद पर अपनी बात रखी और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के प्रदर्शन को लेकर भी अपनी नीतियों का समर्थन किया।
RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि “जैसे महाराष्ट्र में लाड़ली बहना के अकाउंट में पैसे आते हैं वैसे ही मोहन भागवत को यह कहना चाहिए कि अगर कोई ज्यादा बच्चे पैदा करेगा तो हम उसके खाते में इतने पैसे देंगे। मोहन भागवत को बोलना चाहिए कि जो ज्यादा बच्चे पैदा करेगा हम उसके खाते में 1500 रूपए या 2000 डालेंगे। उन्हें ऐसी स्कीम निकालनी चाहिए। इसके साथ ही ओवैसी ने ये भी कहा कि “अल्लाह की दुआ से मेरे पास 6 बच्चे हैं। नरेंद्र मोदी भी 6 भाई-बहन हैं और अमित शाह भी 6 भाई-बहन हैं।
ओवैसी ने आगे कहा कि ये नरेन्द्र मोदी को जाकर सिखाना चाहिए था जिन्होंने कहा था कि मुस्लिम ज्यादा बच्चे पैदा करते है, हिंदू बहनों के गले से मंगलसूत्र छीनकर उन्हें दिया जाएगा जो ज्यादा बच्चे पैदा करते है।
दरअसल, मोहन भागवत ने नागपुर में जनसंख्या वृद्धि पर कहा कि यदि जनसंख्या वृद्धि दर 2.1 से कम हो जाती है तो समाज का पतन निश्चित है। मनुष्य के जन्म दर को 1 नहीं रखा जा सकता इसलिए कम से कम 2 या 3 बच्चों का जन्म होना चाहिए