एशिया कप: भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक

  • ओमान को 21 रन से हराया, लेकिन भारतीय गेंदबाजी और बल्लेबाजी की खामियां हुई उजागर

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
अबु धाबी। भारत ने ओमान को 21 रन से हराकर एशिया कप में अपना विजयी अभियान जारी रखा। अबु धाबी में खेले गए ग्रूप चरण के आखिरी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 188 रन बनाए। जवाब में ओमान की टीम निर्धारित ओवरों में चार विकेट पर 167 रन ही बना सकी। हालांकि, उनके लिए आमिर कलीम और हम्माद मिर्जा ने 93 रनों की साझेदारी की और गेंदबाजों की जमकर खबर ली।
लेकिन दोनों टीम को जीत नहीं दिला सके। ग्रूप ए में जतिंदर सिंह के नेतृत्व वाली ओमान आखिरी पायदान पर रही और और एक भी मैच नहीं जीत पाई। भारतीय कप्तान अलग ही रंग में नजर आए। पहले वह टॉस के दौरान अर्शदीप सिंह का नाम भूल गए, इसके बाद पूरी पारी में पैड पहनकर स्टैंड्स में बैठे रहे लेकिन बल्लेबाजी के लिए नहीं आए। इसका ओमान के गेंदबाजों ने कहीं न कहीं भरपूर लाभ उठाया। भारतीय टीम शुरुआत अच्छी नहीं रही। गिल को दूसरे ओवर में शाह फैसल ने उन्हें बोल्ड किया। इसके बाद अभिषेक और संजू सैमसन के बीच दूसरे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी हुई, अभिषेक 38 रन बनाकर आउट हुए। इस बीच संजू सैमसन ने 41 गेंदों में अपने टी20 करियर का तीसरा अर्धशतक पूरा किया। वह 56 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा तिलक वर्मा ने 29, अक्षर पटेल ने 26 रन बनाया।

अर्शदीप टी20 में 100 विकेट लेने वाले बने पहले भारतीय

ओमान के खिलाफ अर्शदीप सिंह ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। वह एक विकेट लेकर टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट पूरे करने वाले पहले भारतीय बन गए। तेज गेंदबाज ने सिर्फ 64 मैचों में अपने 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे किए। इस तरह वह दुनिया में तीसरे सबसे तेज गेंदबाज बन गए जिन्होंने यह मुकाम हासिल किया। सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के राशिद खान के नाम है, जिन्होंने मात्र 53 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी। उनके बाद श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा का नाम आता है, जिन्होंने 63 मैचों में 100 विकेट पूरे किए। अर्शदीप के बाद पाकिस्तान के हारिस रउफ (71 मैच) और आयरलैंड के मार्क अडायर (72 मैच) इस लिस्ट में शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button