इतने उम्र में तब्बू ने इतने साल के लड़के संग दिए ऐसे सीन, मच गया था बवाल
तब्बू वाकई एक बेहतरीन और दमदार अदाकारा हैं, जो अपने किरदारों में पूरी तरह ढल जाती हैं। उन्होंने कई बार यह साबित किया है कि उम्र उनके लिए सिर्फ एक नंबर है — चाहे वो इमोशनल रोल हो, एक्शन हो या फिर बोल्ड और इंटीमेट सीन।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः तब्बू वाकई एक बेहतरीन और दमदार अदाकारा हैं, जो अपने किरदारों में पूरी तरह ढल जाती हैं। उन्होंने कई बार यह साबित किया है कि उम्र उनके लिए सिर्फ एक नंबर है — चाहे वो इमोशनल रोल हो, एक्शन हो या फिर बोल्ड और इंटीमेट सीन। मिली जानकारी के अनुसार, तब्बू ने 48 साल की उम्र में 24 साल के एक्टर के साथ इंटीमेट सीन किया था, जो वाकई में साहसिक कदम था और इससे काफी चर्चा भी हुई थी। हालांकि, यह भी दिखाता है कि वो अपने काम को लेकर कितनी प्रोफेशनल हैं। वैसे, आप जिस प्रोजेक्ट की बात कर रहे हैं, क्या आपको उसका नाम याद है? कौन था वो यंग एक्टर? अगर आप चाहें तो मैं उस बारे में और जानकारी निकाल सकता हूँ।
बॉलीवुड की पॉपुलर और टैलेंटेड एक्ट्रेस तब्बू ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1985 में की थी। तब्बू पहली बार फिल्म ‘हम नौजवान’ में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने देव आनंद की बेटी का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था और अपनी मासूमियत व अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था। हालांकि, बतौर लीड एक्ट्रेस तब्बू की पहली फिल्म एक तेलुगु फिल्म थी। साल 1991 में रिलीज हुई फिल्म ‘कुली नंबर 1’ में तब्बू ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म से उन्होंने बतौर हीरोइन साउथ इंडस्ट्री में कदम रखा और अपनी पहचान बनानी शुरू की। तब्बू ने अपने अभिनय से ना केवल बॉलीवुड बल्कि दक्षिण भारतीय सिनेमा में भी खास मुकाम हासिल किया है। आज भी वे इंडस्ट्री की सबसे सम्मानित और प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं।
बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा तब्बू ने हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत साल 1994 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘विजयपथ’ से की थी। इस फिल्म में उनके अपोज़िट अभिनेता अजय देवगन नजर आए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई और इसके बाद तब्बू ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।90 के दशक में तब्बू ने ‘साज़िश’, ‘विरासत’, ‘चांदनी बार’, ‘माचिस’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों से अपने अभिनय का लोहा मनवाया। उनकी सहज अदाकारी, गहराई से भरे किरदार और दमदार स्क्रीन प्रेज़ेंस ने उन्हें इंडस्ट्री की सबसे सम्मानीय अभिनेत्रियों में शुमार कर दिया। जहां तब्बू ने अपनी प्रतिभा से अभिनय की दुनिया में नई ऊंचाइयों को छुआ, वहीं उन्होंने बोल्ड चॉइसेज़ से भी सभी को चौंकाया। तब्बू ने 48 साल की उम्र में 24 साल के एक्टर ईशान खट्टर के साथ एक फिल्म में इंटीमेट सीन्स किए, जिसने खूब सुर्खियां बटोरीं और सोशल मीडिया पर काफी बवाल भी मचा। तब्बू का ये कदम यह दिखाता है कि वह ना सिर्फ एक साहसी कलाकार हैं, बल्कि अपने किरदारों को निभाने के लिए किसी भी हद तक जाने से नहीं कतरातीं।
53 की उम्र में भी कुंवारी हैं तब्बू
एक्टिंग के साथ ही तब्बू की पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रही है. कभी तब्बू साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के साथ रिश्ते में थीं लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया था. तब्बू 53 साल की हैं और इस उम्र में भी वो कुंवारी हैं. एक बार उन्होंने बताया था कि वो सिर्फ अजय देवगन की वजह से सिंगल है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था अजय और मैं लंबे समय से दोस्त है. वहीं अजय की तब्बू के कजिन समीर आर्य से भी अच्छी दोस्ती थी. तब्बू ने बताया जब भी मेरे पास कोई लड़का आता था या बात करता था तो दोनों उसकी पिटाई कर देते थे. दोनों मुझ पर कड़ी नजर रखते थे. अगर आज मैं सिगंल हूं तो सिर्फ अजय की वजह से हूं.