हादसे का शिकार हुईं एथलीट दुती चंद, ट्रक ने उनकी कार को मारी टक्कर
भुवनेश्वर। कटक जिले के ओएमपी चौक के पास एथलीट दुती चंद की कार हादसे का शिकार हो गई। दुती चंद की कार को ट्रख ने टक्कर मार दी। हादसे में एथलीट सुरक्षित हैं। हालांकि, उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक दुती चांद अपनी दोस्त के साथ कार से जाजपुर से भुवनेश्वर लौट रही थीं।ओएमपी चौक के पास ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालक भागने की कोशिश कर रहा था तब दुती ने उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया। ट्रक चालक ने कठजोड़ी पुल से पहले ट्रक के सामने कार रोकी।
दुती चंद ने घटना की जानकारी मधुपटना पुलिस थाने में दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त करके चालक को हिरासत में ले लिया है। साथ ही मामले की जांच जारी है। दुती चांद सुरक्षित हैं जबकि उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई है।