CM भगवंत मान का केंद्र पर हमला, हरियाणा ने मार्च के अंत तक पानी का कोटा खत्म कर लिया

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने केंद्र को घेरते हुए कहा कि भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) पर दबाव बनाया जा रहा है. लेकिन इस चाल को हम सफल होने नहीं देंगे.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सोमवार (29 अप्रैल) को बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर पानी के मसले को लेकर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा ने पानी का अपना सालाना कोटा पहले ही समाप्त कर लिया है, इसके बावजूद भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) के माध्यम से हरियाणा को अतिरिक्त पानी देने के लिए दबाव बना रही है.

उन्होंने कहा, ”बीजेपी की केंद्र सरकार की तरफ से पंजाब के पानी को लेकर एक और गंदी चाल चली जा रही है, हम इसे किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देंगे. बीजेपी जबरदस्ती भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) पर दबाव बना रही है कि हरियाणा को पानी दो. जबकि हरियाणा पहले ही अपने हिस्से का पानी इस्तेमाल कर चुका है.”

सीएम भगवंत मान ने स्पष्ट करते हुए कहा, ”जल-बंटवारे के समझौतों के तहत, पंजाब हर साल 21 मई से 21 मई तक हरियाणा और राजस्थान को पानी आवंटित करता है. इस साल, हरियाणा ने मार्च के अंत तक अपना पूरा कोटा पहले ही खत्म कर दिया था, फिर भी वे अप्रैल और मई के लिए और अधिक पानी की मांग कर रहा है.”

पंजाब की पिछली सरकारों पर तीखा हमला करते हुए सीएम मान ने कहा, “पहले इस बात की कोई पारदर्शी निगरानी नहीं थी कि कौन सा राज्य कितना पानी इस्तेमाल कर रहा है. पिछली सभी सरकारों ने मिलीभगत की और दूसरों को उनके हिस्से से अधिक पानी लेने दिया. हमने अब इस व्यवस्था को सुव्यवस्थित कर दिया है.”

‘पंजाब से एक भी अतिरिक्त बूंद की उम्मीद मत रखिए’

उन्होंने पंजाब में बढ़ती सिंचाई मांगों पर भी फोकस किया और कहा कि राज्य में एक्स्ट्रा पानी देने की क्षमता ही नहीं है. भगवंत मान ने आगे कहा, “जब हमारे अपने किसानों को जरूरत है तो हम हरियाणा को अतिरिक्त पानी कैसे दे सकते हैं? इसके बावजूद, हमने मानवीय आधार पर 4,000 क्यूसेक पानी दिया. पंजाब से एक भी अतिरिक्त बूंद की उम्मीद मत रखिए. पानी हमारे किसानों की बुनियादी जरूरत है. कृपया हम पर दबाव डालना बंद करें.”

Related Articles

Back to top button