महाकुंभ मामले में छह को प्रदर्शन करेगी आजाद अधिकार सेना
- राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने दी जानकारी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आज बताया कि उनकी पार्टी महाकुंभ मामले में सामने आए विभिन्न गंभीर प्रकरणों के संदर्भ में 6 फरवरी को प्रत्येक जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि विगत दिनों घटित भगदड़ की घटनाओं में तमाम लोगों की मौत होने और आहत होने के तथ्य सामने आए हैं। इसके विपरीत प्रशासन मात्र 30 व्यक्तियों के मृत्यु की बात स्वीकार कर रहा है और तमाम घटनाओं को सिरे से नकार रहा है।
अमिताभ ने कहा कि प्रशासन के इस रवैये के कारण भारी असमंजस और भ्रम की स्थिति बनी हुई है तथा इससे हताहत लोगों के परिवार वाले को भारी क्षति पहुंच रही है। पार्टी विरोध प्रदर्शन कर सरकार से हताहतों की सही संख्या सामने रखने, प्रत्येक हताहत व्यक्ति को समुचित शासकीय सहायता दिए जाने तथा अब तक पुलिस अफसरों के अनुचित कार्यों के संबंध में उनका उत्तरदायित्व नियत किए जाने हेतु प्रत्यावेदन देगी।