बाबर का स्थान है…’, जबलपुर में बाबर मूत्रालय पोस्टर विवाद ने पकड़ा तूल, हिंदू संगठनों ने की ये मांग

जबलपुर में शहर में इन दिनों ‘बाबर मूत्रालय’ नाम से लगाए गए पोस्टरों को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है. हिंदूवादी संगठनों ने जबलपुर के विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक शौचालयों पर बाबर के नाम वाले पोस्टर लगाए हैं, जिनमें बाबर को ‘बलात्कारी’ बताया गया है. इन संगठनों का कहना है कि वे टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर द्वारा देशभर में ‘बाबर मस्जिद’ निर्माण का संदेश देने के विरोध स्वरूप यह अभियान चला रहे हैं.
हिंदूवादी संगठनों के नेताओं का आरोप है कि बाबर के नाम पर मस्जिद बनाने की घोषणा हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाती है. विरोध कर रहे संगठनों का कहना है कि देश में हजारों मस्जिदें मौजूद हैं, जिनसे उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन ‘बाबर’ के नाम पर किसी भी प्रकार का धार्मिक स्मारक बनाना स्वीकार्य नहीं होगा. उनका कहना है कि बाबर भारत की संस्कृति और परंपरा का विरोधी था, इसलिए उसके नाम की कोई इमारत या मस्जिद बनने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
‘बाबर का स्थान शौचालय हो सकता है’
विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं ने शहर के अलग-अलग चौराहों और सार्वजनिक शौचालयों पर पोस्टर चिपका कर संदेश दिया कि ‘बाबर का स्थान शौचालय हो सकता है, भारत की धरती पर नहीं’. उनका दावा है कि जब तक टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर अपनी घोषणा वापस नहीं लेते, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा.
‘भारत का विरोधी था बाबर’
हिंदूवादी नेता विकास खरे ने कहा- हम TMC विधायक द्वारा बाबर के नाम की मस्जिद बनाने के संदेश का विरोध कर रहे हैं. बाबर के नाम की ईंट इस देश में रखना सौ करोड़ हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने जैसा है. बाबर इस देश का विरोधी था, इसलिए हमने जबलपुर के अलग-अलग शौचालयों पर उसके नाम के पोस्टर लगाए हैं. अगर ऐसे बयान जारी रहे तो 6 दिसंबर 1992 जैसी स्थिति फिर दोहराई जा सकती है.
इसी तरह, हिंदूवादी नेता अभय श्रीवास्तव ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा TMC के विधायक हुमायूं कबीर ने हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ किया है. अगर वह बाबर के नाम की मस्जिद बनाने की बात करते हैं, तो हम उससे भी सख्त कदम उठाने को तैयार हैं. जरूरत पड़ी तो पूरे भारत में उसके नाम के पोस्टर जलाए जाएंगे, और यदि वह फिर भी नहीं समझे, तो पश्चिम बंगाल जाकर उसके हर दावे का विरोध करेंगे. बाबर के नाम की एक भी ईंट देश में नहीं रखने दी जाएगी.

Related Articles

Back to top button