बस विपक्षी नेताओं को दबाने और कुचलने की कोशिश: भूपेश

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
रायपुर। भारतीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से आप सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर छत्तीसगढ़ की सियासत गरमाई हुई है। मामले में सीएम भूपेश बघेल और आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर जुबानी हमला बोला है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जब से एनडीए की सरकार आई है, तभी से विपक्षी नेताओं को दबाने और कुचलने की कोशिश की जा रही है। प्रजातंत्र में विपक्ष का होना बहुत जरूरी है। ऐसे में सभी विपक्षियों को जेल में ठूसने की बात हो रही है।
ये सीधा-सीधा तानाशाही है, लेकिन देश प्रजातांत्रिक है, जिसकी जड़ें बहुत गहरी हैं और अति का भी अंत होता है।वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने प्रदेश कार्यालय में आज राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर पीएम पर मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने आप नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी पर आरोप लगाते हुए पीएम मोदी सरकार के अंत की शुरुआत करार दिया। संजीव झा ने संजय सिंह की गिरफ्तारी को पूरी तरह से गैरकानूनी बताते हुए कहा कि ये मोदी की बौखलाहट को दर्शाता है। चुनाव तक ये कई और विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करेंगे।

Related Articles

Back to top button