ट्रांसपोर्ट नगर में बिल्डिंग गिरने से 1 शख्स की हुई मौत, मलबे में कई लोग दबे
उत्तर- प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बड़ा हादसा हो गया है। लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में बड़ी इमारत गिरने से कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। वहीं इस घटना के बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ राहत बचाओ कार्य शुरू कर दिया है। इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भवन हादसे का संज्ञान लिया है।
सूत्रों के मुताबिक NDRF की अग्रिम टीम मौके पर है और स्थानीय अधिकारी भी मौके पर हैं और समन्वय कर रहे हैं। मौके पर नगर निगम की टीम समेत भारी पुलिस फोर्स भी मौजूद हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।
महत्वपूर्ण बिंदु
लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में बिल्डिंग हादसे का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है।
एनडीआरएफ की पूरी टीम और एसडीआरएफ की दो टीमें पहुंच रही हैं
इस हादसे में एक ट्रक भी चपेट में आया है और बिल्डिंग के मलबे में ट्रक भी दब गया है।
इस हादसे के बाद रेस्क्यू कर रही टीम ने अब तक 13 लोगों को बिल्डिंग से निकाल लिया है।