दिन भर की बड़ी खबरें

मोदी 3.0 के पहले बजट को लेकर लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के कद्दावर नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.... और राहुल ने इसे कुर्सी बचाओ बजट करार दिया है...

4 पीएम न्यूज नेटवर्कः मोदी 3.0 के पहले बजट को लेकर लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के कद्दावर नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है…. और राहुल ने इसे कुर्सी बचाओ बजट करार दिया है… और राहुल गांधी ने इस बजट को सहयोगियों को खुश करने वाला बताया है…. आपको बता दें कि राहुल ने कहा कि बजट में अन्य राज्यों की कीमत पर उनसे (सहयोगियों) खोखले वादे किए गए…. ये बजट अपने मित्रों को खुश करने के लिए लाया गया है…. इससे AA (अडानी अंबानी) को लाभ होगा… और आम भारतीय को कोई राहत नहीं मिलेगी…. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने इस बजट को कॉपी पेस्ट करार दिया…. राहुल ने दावा किया कि बजट कांग्रेस के घोषणा पत्र और पिछले बजट से कॉपी किया गया है….

2… मोदी सरकार 3.0 के पहले बजट पर कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस के न्याय के एजेंडे को मोदी सरकार का ‘नकलची बजट’ ठीक तरह से कॉपी भी नहीं कर पाया… मोदी सरकार का बजट अपने गठबंधन के साथियों को ठगने के लिए आधी-अधूरी “रेवड़ियां” बांट रहा है…. ताकि NDA बची रहे…. वहीं खरगे ने कहा कि ये ‘देश की तरक्की’ का बजट नहीं…. ‘मोदी सरकार बचाओ’ बजट है… और उन्होंने ये भी कहा कि 10 साल बाद उन युवाओं के लिए सीमित घोषणाएं हुईं हैं….. जो सालाना दो करोड़ नौकरियों के जुमले को झेल रहे हैं…. किसानों को लिए केवल सतही बातें हुई हैं…. डेढ़ गुना MSP और आय दोगुना करना… सब चुनावी धोखेबाज़ी निकली…. ग्रामीण वेतन को बढ़ाने का इस सरकार का कोई इरादा नहीं है….

3… बिहार में जनता दल (यूनाइटेड) के नेता नीरज कुमार ने कहा कि निश्चित रूप से देश के आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी देश की जनता के अनुरूप तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं…. वहीं पिछड़े राज्यों का विकास देश के समावेशी विकास के लिए आवश्यक है…. हमारी उम्मीद है बिहार सहित पिछड़े राज्यों की जो महत्वपूर्ण समस्यायें हैं… खासकर के बिहार जैसे राज्य की, ऐसी स्थिति में विशेष नज़र बिहार पर रहे… और विशेष पैकेज मिले और विशेष शब्द पर ध्यान रखा जाये…. ये हमारी उम्मीद है….

4… बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव केन्द्रीय बजट से नाखुश दिखाई दिये… और उन्होंने कहा कि बजट में बिहार को सिर्फ लॉलीपॉप थमाया है…. न तो बिहार को केन्द्रीय विश्वविद्यालय दिया है… और न ही विशेष राज्य का दर्जा…. न ही पलायन रोक पाये हैं और न ही नौकरियां देने का कोई वायदा किया है…. नीतीश कुमार किंग मेकर हैं… अगर वो सरकार गिराना नहीं चाहते तो मंत्री मंडल से स्तीफा दे दें….

5… केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश किया है…. बता दें निर्मला सीतारमण ने रिकॉर्ड सातवीं बार बजट पेश किया…. इस बजट पर पक्ष और विपक्ष की मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आई है…. वहीं आम बजट में बिहार और आंध्र प्रदेश को अधिक बजट मिलने पर शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है…. और उन्होंने कहा कि मैं समझ सकता हूं कि केंद्र में बीजेपी अपनी सरकार को बचाना चाहती है…… इसलिए उन्होंने बिहार और आंध्र प्रदेश को भारी भरकम बजट दिया है….

6… केंद्रीय बजट 2024 पेश होने के बाद पक्ष और विपक्ष की प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है…. वहीं उत्तर प्रदेश में विपक्ष यह आरोप लगातार लगा रहा है कि राज्य के हिस्से कुछ नहीं आया…. इस बीच फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया है…. और उन्होंने केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह जो अल्पमत की सरकार है उसे बचाने का बजट है…. इसमें लगभग पूरे देश की अनदेखी की गई है…. इसमें अयोध्या, उत्तर प्रदेश की अनदेखी की गई है… यह कुर्सी बचाने का बजट है… इसलिए दो राज्यों को प्राथमिकता दी गई है… और बाकी राज्यों की अनदेखी की गई है… यह भाजपा को महंगा पड़ेगा…

7… मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले पूर्ण बजट पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी पर बड़ा हमला किया है… और उन्होंने कहा कि बजट में हरियाणा का नाम तक नहीं लिया गया…. जनता आगामी चुनाव में बीजेपी को सबक सिखाएगी…. आपको बता दें कि दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यह केंद्रीय बजट पूरी तरह निराशाजनक है…. सरकार केंद्रीय बजट में हरियाणा का नाम लेना भी भूल गई…. लेकिन 2 महीने बाद विधानसभा चुनाव में हरियाणा की जनता बीजेपी को वोट देना भी भूल जाएगी…

8… देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश किया…. वहीं तीसरी बार सत्ता संभालने के बाद केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का यह पहला बजट है…. आपको बता दें कि इस बजट में हिमाचल प्रदेश में बीते साल आई आपदा के बाद पुनर्निर्माण के लिए मदद की घोषणा भी की गई है… जिसको लेकर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने बजट में हिमाचल के लिए कुछ भी नहीं दिया…. बता दें कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से कहा था कि राज्य को नौ हजार करोड़ रुपये की मदद चाहिए…. राज्य सरकार को यह मदद पीडीएनए के तहत मिलनी थी…. लेकिन यह मदद नहीं दी गई है…

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button