02 बजे तक की बड़ी खबरें

1 मंगलवार की रात जिले के ख़ेजुरी थाना क्षेत्र के जनुआन गांव के समीप कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद के काफिले की एक गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. काफिले के बीच पशु आ गया था, जिसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी. इस हादसे में कार में सवार चार महिला कार्यकर्ताओं समेत पांच कार्यकर्ता घायल हो गए हैं.

2 सीतापुर में उत्तर प्रदेश की पहली मतांतरण रोधी सेल का गठन किया गया है। इस सेल में एक निरीक्षक दो उप निरीक्षक और चार सिपाही शामिल हैं। यह सेल मतांतरण की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए गोपनीय सूचना जुटाकर कार्रवाई करेगी। सेल का नेतृत्व एक निरीक्षक कर रहे हैं और इसमें दो उप निरीक्षक और चार सिपाही शामिल हैं।

3 RSS प्रमुख मोहन भागवत के मंदिर मस्जिद को लेकर दिए गए बयान पर सियासत हो रही है। वहीं इसी बीच उनके इस बयान को लेकर RSS के मुखपत्र पाञ्चजन्य में समर्थन किया गया है. ऐसे में पाञ्चजन्य के इस लेख पर समाजवादी पार्टी की प्रतिक्रिया आई है. सपा प्रवक्ता अमीक जामेई ने कहा कि अगर मोहन भागवत ईमानदारी से ये बात कह रहे हैं तो उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करनी चाहिए.

4 समाजवादी पार्टी की तरफ से सपा नेता फखरूल हसन चांद ने पूरे देशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश इस नववर्ष में तरक्की के रास्ते पर जाए और लोगों को महंगाई, बेरोजगारी से निजात दिलाए। जिससे जनता को राहत मिल सके। वहीं भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एलजी वीके सक्सेना को लिखे पत्र पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि कुछ दिल्ली में उनके सामने घटनाएं आई होंगी। लेकिन एलजी साहब उनको नकार रहे हैं।

5 लखनऊ के होटल में मां और चार बहनों की हत्या के आरोपी अरशद का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में अरशद ने हत्या की बात कबूल की है और आगरा के पड़ोसियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अरशद का कहना है कि बस्ती वालों ने उनका घर छीनने की कोशिश की और उन्हें ठंड में भटकने पर मजबूर किया।

6 संभल हिंसा के बाद से लगातार चर्चाओं का बाजार गर्म है। वहीं इसी बीच AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने जामा मस्जिद के सामने निर्माणाधीन पुलिस चौकी को वक्फ की संपत्ति बताया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि जामा मस्जिद के सामने जिस भूमि पर पुलिस चौकी बनवाई जा रही है, वह वक्फ की जमीन है।

7 सरकार में मंत्री और अपना दल (सोनेलाल पटेल) के नेता आशीष पटेल पर लगे आरोपों का मामला अब लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। विधायक पल्लवी पटेल ने इस मामले में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की है. मुलाकात के दौरान पल्लवी ने राज्यपाल को एक पत्र भी सौंपा है.

8 नए साल के मौके पर भारतीय रेलवे द्वारा बड़े फैसले लिए जा रहे हैं। वहीं इसी बीच उत्तर प्रदेश में भारतीय रेलवे ने खास रिंग रेल बनाना का फैसला किया है. इससे यूपी के 6 जिले जुड़ेंगे. यह तैयारी महाकुंभ 2025 को लेकर है. इस दौरान रेलवे ने 10,000 से अधिक नियमित और 3000 से अधिक विशेष ट्रेन चलाने की तैयारी की है.

9 उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी क्षेत्र में स्थित प्राचीन बावड़ी और सुरंगों की खुदाई ने ऐतिहासिक धरोहरों की परतें खोल दी हैं। लक्ष्मण गंज में स्थित इस बावड़ी के रहस्यों को उजागर करने के लिए राज्य पुरातत्व विभाग और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीमें जुटी हैं। वहीं बता दें कि ये खुदाई न केवल ऐतिहासिक धरोहरों को सुरक्षित करने की दिशा में महत्वपूर्ण है, बल्कि भारतीय इतिहास के अनछुए पहलुओं को भी सामने ला रही है.

10 यूपी के मेरठ जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए डीएम दीपक मीणा ने नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों में 1 से 5 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है। आदेश सभी बोर्डों के स्कूलों पर लागू होगा। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक और जूनियर स्कूलों में 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों में भी शीतकालीन अवकाश की मांग की गई है।

Related Articles

Back to top button