02 बजे तक की बड़ी खबरें

1 इटावा में दो कथावाचकों के साथ हुई बदसलूकी को लेकर सियासत गर्म है। इस मामले को लेकर नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री का जिक्र करते हुए उन पर अंडर टेबल पैसे लेने का आरोप लगाया. एक प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने इटावा की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि “कई कथावाचक है जो 50 लाख रुपये लेते हैं.
2 राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज बरेली पहुंचीं, जहां बरेली स्थित भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान के 11वें दीक्षांत समारोह में शामिल होकर मेधावियों को पदकों से सम्मानित किया। वह सुबह करीब 9:50 बजे भारतीय वायु सेना के विमान से त्रिशूल एयरबेस पर उतरीं। यहां उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया।
3 प्रयागराज के करछना में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई हिंसा को लेकर जब नगीना सांसद और आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद से सवाल किया गया तो बुरी तरह भड़क गए. उन्होंने कहा कि हंगामा करने वालों को अपना समर्थक ही मानने से इनकार कर दिया और कहा कि कोई भी नीला साफा पहन सकता है लेकिन मीडिया के लोग पहले ही ट्रायल कर कमजोर वर्ग के लोगों को आरोपी साबित कर देते हैं.
4 आगरा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ये धमकी मेल द्वारा भेजी गई है। बता दें कि मेल में”Roadkill और Kyo” ने आतंकी हमले होने की जिम्मेदारी ली. एयरपोर्ट की मुख्य सुरक्षा अधिकारी सुकीर्ति निगम ने थाना शाहगंज में तहरीर दी गई है. भारत के अन्य एयरपोर्ट्स को भी मेल भेजा गया है जिसके बाद एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं. आगरा थाना शाहगंज पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा,मामले की जांच पड़ताल शुरू हो गई.
5 यूपी के बस्ती जिले में एक बार फिर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है। दरअसल आपको बता दें कि संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को अराजक तत्वों द्वारा खंडित किए जाने से गहरा आक्रोश फैल गया है. इस घटना ने पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है. मौके से मिला एक हाथ से लिखा कागज का टुकड़ा, जिस पर दलितों के खिलाफ अपशब्द और “जय समाजवाद” का नारा लिखा था.
6 उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कांवड़ यात्रा के नामपट्टिका विवाद को लेकर चल रहे विवाद पर योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा, “पहले भी कांवड़ यात्रा निकाली गई थी, लेकिन उसे इतना तूल नहीं दिया गया। यह सरकार इस मामले को तूल देकर हिंदू-मुस्लिम एंगल देना चाहती है।”
7 यूपी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका भर्ती में अपात्रों को पात्र बनाने का खेल चलता रहा। बता दें कि आगरा में दस्तावेज सत्यापन से लेकर प्रत्येक पद के लिए पांच-पांच अभ्यर्थियों के चयन तक में नियमों की अनदेखी की गई। नतीजा 12 अभ्यर्थियों ने अंकों में हेराफेरी और अवैध प्रमाण पत्रों से नौकरी हासिल कर ली।
8 मुजफ्फरनगर में होटल चेकिंग के मामले पर बवाल मचा हुआ है। जहां आपको बात दें कि इस मामले पर सपा नेता और पूर्व सांसद डॉ एसटी हसन ने तीखी प्रतिक्रया दी है. उन्होंने स्वामी पर सवाल उठाते हुए कहा कि स्वामी यशवीर कोई अधिकारी हैं क्या या पुलिस अफसर जो वे होटलों की चेकिंग करेंगे.उन्होंने ऐसे लोगों पर कार्रवाई की मांग की है.
9 रामनगरी अयोध्या का विकास लगातार हो रही है। ऐसे में राममंदिर बनाने के बाद से श्रद्धालुओं के आने जाने का सिलसिला जारी है। ऐसे में खबर है कि मंदिर संग्रहालय का निर्माण किया जाएगा. इस म्यूजियम को बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से मंजूरी मिल चुकी है. इस संग्रहालय में भारतीय संस्कृति के उद्गम से लेकर आधुनिक संस्कृति तक के बारे में एक जगह पर जानकारी मिल सकेगी.
10 सपा मुखिया अखिलेश यादव ने संविधान की प्रस्तावना पर उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और दावा किया कि जो लोग आरक्षण के खिलाफ हैं, उनमें इसे खुलकर कहने का साहस नहीं है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी के नेता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान पर विश्वास नहीं करते हैं, इसलिए वे ‘धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद’ के खिलाफ बोलते हैं।



