03 बजे तक की बड़ी खबरें

1 राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष के तौर पर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज वी. रामसुब्रमण्यन की नियुक्ति हो गई है। नामों पर विचार के लिए 18 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली हाई पावर कमेटी की मीटिंग हुई थी। हालांकि इस नियुक्ति पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति पर असहमति जताई है।

2 दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है। वोटरों को साधने के लिए बड़े बड़े दावे किये जा रहे हैं। वहीं इसी बीच आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मतदाताओं को अपने पाले में खींचने के लिए एक के बाद एक एलान कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने आज दिल्ली वालों के लिए बड़ा एलान किया है। उन्होंने राजेंद्र नगर की एक कॉलोनी में नल से पानी पीकर 24 घंटे पानी की सप्लाई की शुरुआत की है।

3 अभिनेता अल्लू अर्जुन चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन पहुंच चुके हैं। यहां उनसे 4 दिसंबर को हुई घटना के संबंध में पूछताछ होनी है जब पुष्पा-2 के प्रमोशन के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी। पुलिस ने एक्टर को नोटिस भेजकर सुबह 11 बजे पेश होने को कहा था। पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद ने थियेटर का एक वीडियो भी जारी किया था।

4 बाबा साहेब डॉ. बीआर अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज प्रदर्शन किया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगवाई में डीपीओ राजपाल चहल को ज्ञापन सौंपा गया। मंगलवार दोपहर को अंबेडकर चौक से जिला कांग्रेस भवन में कांग्रेस कार्यकर्ता इकट्ठा हुए। यहां से कार्यकर्ता पूर्व सीएम की अगुवाई में नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे। यह नारेबाजी करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब पर की गई टिप्पणी का विरोध किया।

5 दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। वहीं इसी बीच चुनाव को लेकर कांग्रेस CEC की दूसरी बैठक में पार्टी के नेताओं ने 28 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं. बताया जा रहा है कि कांग्रेस इस बार सीएम आतिशी के खिलाफ कालकाजी विधानसभा सीट से किसी बड़े नेता को उम्मीदवार बना सकती है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक लांबा नाम आतिशी खिलाफ बतौर कांग्रेस प्रत्याशी तय माना जा रहा है.

6 बिहार की राजधानी पटना में BPSC अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। छात्र, सरकार से फिर से BPSC Exam कंडक्ट कराने की मांग कर रहे हैं। छात्रों ने री-एग्जाम की मांग पूरी होने तक धरना जारी रखने की चेतावनी दी। इस बीच पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव भी BPSC अभ्यर्थियों के इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। हाथों में पोस्टर, बैनर लिए सभी ने नारे लगाए.

7 कांग्रेस नेता उदित राज ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’ वाली बात सच साबित हो रही है। जो काम उन्हें करना चाहिए, उसका दोष वे कांग्रेस पर मढ़ रहे हैं। उनकी सोच और परंपरा में झूठ बोलना, कर्तव्य से पलायन करना, और अपने दोष दूसरों पर थोपना शामिल है। अब जनता भी इस बात को समझ चुकी है।

8 भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने अल्लू अर्जुन के आवास के बाहर कथित बर्बरता को लेकर तेलंगाना सरकार पर हमला बोला और कहा कि वे कांग्रेस के लिए प्रचार नहीं करने के लिए अल्लू अर्जुन से बदला ले रहे हैं। “कांग्रेस पार्टी की तेलंगाना सरकार आपातकालीन मानसिकता के साथ काम कर रही है… जिस व्यक्ति ने अल्लू अर्जुन के घर पर पथराव किया वह सीएम रेवंत रेड्डी का करीबी सहयोगी और कोडंगल यूथ कांग्रेस का सदस्य निकला। इससे यह स्पष्ट होता है कि कांग्रेस पार्टी प्रतिशोध की राजनीति से पीड़ित है।

9 चंडीगढ़ नगर निगम सदन की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। हंगामा इतना बढ़ गया कि पार्षदों में हाथापाई की नौबत आ गई। अनिल मसीह को वोट चोर बोलने पर वह भड़क गए। मसीह ने कहा राहुल गांधी संजय गांधी अरविंद केजरीवाल सब जमानत पर हैं। मसीह ने कांग्रेस पार्षद के हाथ से पोस्टर छीन कर फाड़ दिया। इसके बाद ही हंगामा भड़का।

10 हाल ही में भाजपा में शामिल हुए अवध ओझा ने अरविंद केजरीवाल को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ‘अरविंद केजरीवाल निश्चित तौर पर भगवान हैं, वे कृष्ण के अवतार हैं. जब भी कोई समाज में बदलाव लाने की कोशिश करता है, खासकर जब वे गरीबों के लिए मसीहा बनने की कोशिश करते हैं, तो समाज के ‘कंस’ उनके पीछे पड़ जाते हैं.’

Related Articles

Back to top button