03 बजे तक की बड़ी खबरें
![](https://4pm.co.in/wp-content/uploads/2024/12/XuIm9Cjpfaw-HD.jpg)
4PM न्यूज नेटवर्क:
अरविंद केजरीवाल का भाजपा पर जोरदार हमला
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं वहीं इसी बीच आप मुखिया अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने बीजेपी सरकारों पर लाठियों के दम पर विरोध की हर आवाज को दबाने का आरोप लगाया है। केजरीवाल ने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज लोकतंत्र के खिलाफ सीधा हमला है। उन्होंने कहा कि छात्र देश का भविष्य हैं उनकी आवाज को दबाने के बजाय सुनना चाहिए।
तेज हुआ किसानों का आंदोलन
खनौरी और शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के बीच किसानों ने सोमवार को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक पंजाब बंद की घोषणा की है। पंजाब बंद से राज्य में सड़क और रेल यातायात बाधित है। पंजाब बंद का आह्वान दो किसान यूनियनों – संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा के नेतृत्व में शंभू और खनौरी सीमा पर चल रहे किसान विरोध प्रदर्शन के बीच किया गया है।
दिल्ली में पुजारियों के लिए केजरीवाल की बड़ी घोषणा
दिल्ली विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए अरविन्द केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है। दरअसल केजरीवाल ने कहा कि पुजारियों को अब 18 हजार रुपये वेतन मिलेगा। इसके लिए कल से पंजीकरण शुरू होगा। अरविंद केजरीवाल मंगलवार को खुद हनुमान मंदिर जाकर पंजीकरण कराएंगे।
BPSC अभ्यर्थियों को लेकर बोले मनोज झा
BPSC अभ्यर्थियों का मामला टूल पकड़ता जा रहा है। वहीं इसी बीच पटना में बीपीएससी के अभ्यर्थियों पर रविवार को हुए लाठीचार्ज पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने प्रतिक्रिया दी है. मनोज झा ने कहा, “जिस तरह से ठंड के मौसम में कार्रवाई हुई इसने इमरजेंसी से भी बुरे दौर की याद दिला दी. मैं समझता हूं सरकार और बीपीएससी अभी भी चूक रही है.”
किसान नेता का केंद्र सरकार पर निशाना
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में पंजाब बंद का एलान किया गया है। इसके के तहत अमृतसर पूरी तरह से बंद है। किसानों ने अमृतसर में गोल्डन गेट पर धरना दिया। वहीं किसान नेता ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अगर डल्लेवाल को कुछ तो इसकी पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी।
मल्लिकार्जुन खरगे ने लाठीचार्ज को बताया शर्मनाक
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पटना में बीपीएससी के अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज को शर्मनाक बताया है. उन्होंने सोमवार (30 दिसंबर) को एक्स पर लिखा, “BPSC अभ्यर्थियों पर बिहार की NDA सरकार द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज व अमानवीय अत्याचार पेपर लीक और धांधली को छिपाने के लिए किया गया है. युवाओं पर तानाशाही का डंडा चलाकर उनके मनोबल को तोड़ने का प्रयास बेहद शर्मनाक व निंदनीय है.
केजरीवाल के आवास के बाहर दिल्ली के इमामों का प्रदर्शन
दिल्ली वक्फ के इमामों और मुअजजिनों ने वेतन न मिलने के खिलाफ सोमवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के 5 फिरोजशाह रोड स्थित आवास के बाहर प्रदर्शन किया. आल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना मुहम्मद साजिद रशीदी के नेतृत्व में विरोध जता रहे इमामों ने कहा कि अगर हमारे सवालों के जवाब नहीं मिले तो हम लोग केजरीवाल के आवास के बाहर ही धरने पर बैठ जाएंगे.
दिल्ली HC ने पॉक्सो मामले में दोषी को किया बरी
दिल्ली हाई कोर्ट ने पॉक्सो से जुड़े एक मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे दोषी की सजा खत्म कर दी। इस दौरान कोर्ट ने कहा कि दोषी पहले ही सात साल की सजा काट चुका है। ऐसे में उसे अतिरिक्त समय के लिए जेल में रखना उचित नहीं होगा। वहीं आपको बता दें कि ट्रायल कोर्ट ने पीड़िता के बयान को नजरअंदाज करते हुए दोषी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।
मनोज तिवारी का अरविंद केजरीवाल पर हमला
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगते हुए कहा कि ” झूठ इतना कि 2024 का लोकसभा चुनाव था और फॉर्म भी बनवाए थे कि दिल्ली की महिला को 1000 रुपये देंगे. चुनाव खत्म हुआ और भूल गए. जो भी दो, ये देने का काम स्थानीय सरकार का है. जब आपकी सरकार है तो आप दे सकते हैं. पहली बार ऐसा हो रहा है जिसकी सरकार है वह कह रहा है कि हमारी बनेगी तो देंगे.”
बीपीएससी अभ्यर्थियों को लेकर बोले पप्पू यादव
BPSC अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर राजनेता मौजूदा सरकार पर जमकर आरोप लगा रहे हैं। वहीं इस बीच सांसद पप्पू यादव ने कहा कि राज्यपाल ने बीपीएससी के चेयरमैन से बात की है. उन्होंने उन्हें बात करने के लिए बुलाया है. राज्यपाल ने कहा कि वे डीएम-एसपी को भी बुलाएंगे कि किस आधार पर उन्होंने लाठी चलाई.