03 बजे तक की बड़ी खबरें

1 अहमदाबाद प्लेन हादसे से पूरा देश सहमा हुआ है। मृतकों के DNA सैंपल मैच किये जा रहे हैं। वहीं इस हादसे का शिकार हुए गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का डीएनए टेस्ट मैच हो गया है. गृह मंत्री हरश संघवी ने डीएनए मैच होने की पुष्टी की है. आज शाम परिवार को उनका पार्थिव सौंपा जाएगा. आपको बता दें कि विजय रूपाणी एयर इंडिया की उसी फ्लाइट में थे, जो अहमदाबाद में लंदन के लिए रवाना होने से कुछ मिनट बाद क्रैश हुई. प्लेन में 242 लोग सवार थे, जिनमें से 241 लोग मारे गए. प्लेन दुर्घटना में सिर्फ एक व्यक्ति जिंदा बचा. दर्दनाक हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया.
2 अहमदाबाद में हुए प्लेन हादसे के बाद अब उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में बड़ा हादसा हुआ है. गुप्तकाशी से केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरने वाला आर्यन एविएशन का हेलिकॉप्टर गौरीकुंड-सोनप्रयाग के जंगलों में क्रैश हो गया. वहीं इस हादसे को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शोक जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- “गौरीकुंड के पास हुए इस दुखद हेलिकॉप्टर हादसे में यात्रियों की मौत से बेहद दुखी हूं. मृतकों में महाराष्ट्र के श्रद्धालु भी शामिल हैं. हम शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और उनकी पीड़ा में भागीदार हैं.”
3 योग दिवस के मौके पर आज मध्य प्रदेश के भोपाल में स्थित पचमढ़ी में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। योग कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भाजपा सांसदों और विधायकों के साथ शामिल हुए। इस दौरान मोहन यादव ने योग कर लोगों को जागरूक किया। बता दें कि योग का मुख्य उद्देश्य लोगों में स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
4 भारत और पाकिस्तान के रिश्ते को लेकर नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इसे लेकर कहा कि भारत-पाकिस्तान के रिश्ते दोनों देश ही तय करेंगे किसी और की दखलंदाजी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने उन्हें पाकिस्तान की सच्चाई दुनिया को बताने का दायित्व दिया था। रविशंकर ने कहा कि पाकिस्तान आतंकियों का गढ़ है और वहां सेना आतंकियों का संचालन करती है।
5 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में जमकर चर्चा हो रही है। राजनेता एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। वहीं इस बीच लालू यादव और अंबेडकर की वायरल तस्वीर पर जनसुराज पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि लालू यादव को अपनी बात रखनी चाहिए अगर उन्होंने अपमान किया है. पीके ने सिर्फ लालू यादव ही नहीं उनके सहयोगियों से भी जवाब तलब किया है. कहा है कि हिम्मत है तो जवाब दें.
6 आपदा की दृष्टि से संवेदनशील उत्तराखंड में मानसून के दौरान संभावित आपदा से निबटने के लिए सरकार तैयारियों में जुटी है। ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में मानसून से पहले आपदा प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने पुलों और हेलीपैड का सुरक्षा ऑडिट कराने लैंडस्लाइड मैप तैयार करने संवेदनशील क्षेत्रों में एनडीआरएफ तैनात करने और जर्जर स्कूल भवनों की रिपोर्ट मांगने के निर्देश दिए।
7 भारतीय जनता पार्टी के नेता शहज़ाद पूनावाला ने आरजेडी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अनुसूचित जाति, जनजाति और दलितों का अपमान ही आरजेडी, कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की असली पहचान है। उन्होंने कहा, जिस प्रकार से लालू यादव जी के पैरों के पास डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की तस्वीर रखी गई और उसके साथ जो अभद्रता दिखाई गई, वही आरजेडी की असली सोच और चरित्र को उजागर करता है।
8 अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने ऐसा कुछ कहा जिससे एक बार फिर चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल उन्होंने कहा कि वह राजनीति में पुराना सिस्टम तोड़ने आए थे धंधा करने नहीं। लोगों की भलाई के लिए वह हमेशा तैयार हैं उन्हें कुछ नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब में माफिया का राज है पिछली सरकारें भी माफिया ही चला रहे थे। सिद्धू ने हमेशा ईमानदारी का साथ दिया है और पंजाब से उन्हें इश्क है।
9 दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “यह शहर बहुत साफ-सुथरा है… शहर और राज्य प्रगति कर रहे हैं। दिल्ली और हरियाणा के बीच ऐसे संबंध हैं जिससे दोनों राज्यों का विकास संभव है। मैं समझती हूं कि दिल्ली को हरियाणा राज्य से पूरा सहयोग मिलता रहेगा… कुछ ऐसी शक्तियां पंजाब राज्य में ग्रहण की तरह बैठी हैं जिसके कारण न तो पंजाब का विकास हो पा रहा है और न ही अन्य राज्यों के साथ उचित समन्वय हो पा रहा है।”
10 कोरोना ने एक बार फिर देश में चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में बात की जाए राजधानी दिल्ली की तो नई लहर में दिल्ली में कोरोना वायरस से पहली बार एक दिन में तीन लोगों की मौत हुई है। कोरोना से दिल्ली में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि नए वैरिएंट्स आमतौर पर तेजी से फैलते हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि वे पहले जितने घातक हों। बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं, छोटे बच्चे और पहले से बीमार व्यक्ति सबसे ज्यादा जोखिम में रहते हैं।



