03 बजे तक की बड़ी खबरें

1 कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुजरात अधिवेशन में कथित चुनावी धांधली और ईवीएम का मुद्दा उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष को हराने के लिए महाराष्ट्र चुनाव में धोखाधड़ी की गई। पूरी दुनिया ईवीएम से बैलेट पेपर में शिफ्ट हो रही है। मगर यहां ईवीएम का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह धोखाधड़ी है। उन्होंने सरकार पर कई और आरोप भी लगाए हैं।

2 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। राजनेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि सत्ता में आने पर मुसहर-भुईयां और झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों को पक्का मकान दिया जाएगा। उन्होंने वादा किया कि ऑटो ठेला और रिक्शा चालकों को परेशान नहीं किया जाएगा और गरीबों पर लाठी-डंडे का इस्तेमाल नहीं होगा। उन्होंने शिक्षा को धर्म मानकर काम करने का आह्वान किया। लालू प्रसाद के बाद कोई मुख्यमंत्री दलितों के लिए मकान नहीं बनवाया।

3 कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला है। दरअसल कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे शुरू से ही संविधान के खिलाफ रहे हैं और आज भी इसके खिलाफ हैं। साथ ही पवन खेड़ा ने कहा, “जिस दिन प्रधानमंत्री को यह समझ में आ जाएगा कि कांग्रेस ने समाज के हर वर्ग को संतुष्ट किया है। उसने कभी तुष्टीकरण नहीं किया। उस दिन शायद वे सरकार चलाना सीख जाएंगे।

4 वक्फ संशोधन कानून आज के समय में सबसे ज्यादा चर्चा में बने रहने वाला मुद्दा बना हुआ है। इसे लेकर विपक्ष भाजपा पर हमलावर है। इसी बीच पक्षिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। दरअसल उन्होंने कहा कि केंद्र के वक्फ संशोधन कानून को पश्चिम बंगाल में लागू नहीं किया जाएगा। कोलकाता में जैन समुदाय के एक कार्यक्रम में बनर्जी ने कहा कि मैं अल्पसंख्यक लोगों और उनकी संपत्ति की रक्षा करूंगी। उन्होंने लोगों से कहा कि आप मुझ पर भरोसा रखें।

5 वक्फ संशोधन विधेयक पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में मचे बवाल पर बोलते हुए जम्मू-कश्मीर विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा ने आरोप लगाया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस का कार्यालय वक्फ की जमीन पर है और वे इस पर सवाल उठाए जाने से डरते हैं। “वक्फ को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस का दर्द शेख अब्दुल्ला के समय से है। आजादी के बाद से ही नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू-कश्मीर में वक्फ का प्रशासन चलाया है। उनका अपना कार्यालय वक्फ की जमीन पर है।

6 कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को इस मुद्दे पर स्पष्ट रुख अपनाना चाहिए और टिप्पणी करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री को इस मुद्दे पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए। डीके शिवकुमार ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी को इस मुद्दे पर स्पष्ट रुख अपनाना चाहिए और टिप्पणी करनी चाहिए क्योंकि भारतीय बाजार को संरक्षित किया जाना चाहिए। हमें भारतीय उद्योग की रक्षा करनी है।

7 जम्मू-कश्मीर के विधानसभा परिसर में विधायकों में झड़प हुई। वक्फ अधिनियम पर चर्चा की मांग को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अंदर AAP विधायक मेहराज मलिक की PDP विधायक वहीद पारा से तीखी बहस भी हो गई।

8- 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है. सामने आई खबरों के मुताबिक राणा कल सुबह तक दिल्ली पहुंच सकता है. इस प्रत्यर्पण ऑपरेशन में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की सात सदस्यीय टीम शामिल है, जिसकी अगुवाई ADG रैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं.

9 रूस ने पीएम मोदी को 9 मई को होने वाली विजय दिवस परेड में आमंत्रित किया है जो जर्मनी पर विजय की 80वीं वर्षगांठ है। रूस के उप विदेश मंत्री आंद्रेई रूडेंको ने पुष्टि की कि पीएम मोदी को आमंत्रण भेजा जा चुका है और यात्रा पर काम चल रहा है। पीएम मोदी ने भी पुतिन को भारत आने का निमंत्रण दिया था। पुतिन ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है

10 अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत ने बल्ह उपमंडल के नेरचौक और लेदा में विपक्ष पर खासकर कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने वक्फ बोर्ड पर भी तीखी टिप्पणी की यह कहते हुए कि उसके पास इतनी जमीन है कि उससे कई पाकिस्तान बनाए जा सकते हैं। कंगना ने कहा कि कांग्रेस ने यह जमीन वक्फ को दे रखी है।

Related Articles

Back to top button