03 बजे तक की बड़ी खबरें

1 महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय सशस्त्र सेनाओं और ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ का नेतृत्व किया। इस दौरान सीएम फडणवीस ने हाथों में तिरंगा लिए देशभक्ति के जज्बे के साथ ये तिरंगा रैली निकाली, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक दमदार संबोधन भी दिया। इसी कड़ी में उन्होंने बताया कि “हमने तय किया है कि ये तिरंगा यात्रा सिर्फ शहरों में ही नहीं बल्कि पंचायतों में भी निकाली जाएगी।
2 भारतीय लोकतंत्र में उत्कृष्ट संसदीय कार्य के लिए प्रतिवर्ष दिए जाने वाले प्रतिष्ठित ‘संसद रत्न पुरस्कार 2025’ की घोषणा हो गई है. वहीं आपको बता दें कि इस बार राजस्थान BJP अध्यक्ष और राज्यसभा MP मदन राठौड़ को संसद रत्न पुरस्कार 2025 दिया जाएगा. जानकारी के लिए बता दें कि यह सम्मान सांसदों के गैर सरकारी विधेयक लाने, बहसों में हिस्सा लेने समेत कई आधार पर तय किया जाता है.
3 भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सीआर केसवन ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी की उनके ट्वीट के लिए आलोचना की और कहा कि उनका ट्वीट पूरी तरह से बेईमान, भ्रामक और खतरनाक है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अपना ट्वीट वापस लेना चाहिए और बिना शर्त माफ़ी मांगनी चाहिए, “राहुल गांधी का ट्वीट पूरी तरह से बेईमान, भ्रामक और खतरनाक है क्योंकि राहुल गांधी सच्चाई को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं और हमारे सशस्त्र बलों को बदनाम करने के लिए तथ्यों को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं..
4 भारतीय सेनाओं के शौर्य की गाथाएं और ताकत की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। वहीं इसी बीच भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ा एक और वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में सेना के जवान आतंकी ठिकानों को पूरी तरह ध्वस्त करते नजर आ रहे हैं. X पर शेयर किये गए इस वीडियो में सेना के जवान आतंकी ठिकानों को पूरी तरह ध्वस्त करते नजर आ रहे हैं. इंडियन आर्मी ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा- ‘प्लानिंग की, ट्रेनिंग की और एक्शन लिया. न्याय हुआ.” सेना ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान के लिए वो सबक था, जो उसने दशकों से नहीं सीखा.
5 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं वहीं इस बीच RJD नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि 20 साल सत्ता में रहने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गरीबी, बेरोजगारी, पलायन और शिक्षा की बदहाली पर बात नहीं करते हैं. मुद्दों पर बात रखने के बजाय उल्टे विपक्ष से सवाल पूछा जाता है.
6 भारत-पकिस्तान के तनाव और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लगातार बयानबाजी का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं इसे लेकर गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर ने पाकिस्तान पर कड़ी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि यदि उन्हें नरक और पड़ोसी देश पाकिस्तान के बीच चुनना होगा, तो वह नरक को चुनेंगे. बता दें कि जावेद अख्तर ने यह बात मुंबई में एक पुस्तक विमोचन समारोह में कही. उन्होंने कहा कि उन्हें अक्सर दोनों पक्षों के चरमपंथियों से आलोचना और गालियां मिलती हैं.
7 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। चुनावी प्रचार लगातार जारी है। ऐसे में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भागलपुर में पीएम मित्र पार्क स्थापित करने का प्रस्ताव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा है। इस योजना का उद्देश्य भागलपुर के वस्त्र उद्योग को बढ़ावा देना और बुनकरों को आधुनिक तकनीक से जोड़ना है। भागलपुरी सिल्क को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने और रोजगार के अवसर पैदा करने पर जोर दिया गया है।
8 नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल अपने एक बयान को लेकर विवादों में आ गए हैं। जहां बता दें कि कहा है कि राजस्थान के लोगों को ‘वीरों की भूमि’ कहा जाता है, जो कि पूरी तरह गलत है. उन्होंने दावा किया कि राजस्थान के लोगों का देश की आजादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं है. हनुमान बेनीवाल का कहना है, “भगत सिंह जैसा एक भी क्रांतिकारी राजस्थान की धरती से नहीं निकला. राजस्थान के राजा तो अपनी कुर्सी बचाने के लिए मुगलों को अपनी बेटियां तक दे देते थे.
9 भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए 40 सांसदों का एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल बनाया है। आरजेडी सांसद मनोज झा ने इस पहल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विदेश में सभी सांसद देश की आवाज बनेंगे। देश के बाहर आप पक्ष और विपक्ष नहीं होते। साथ ही यह सुनिश्चित करेंगे कि मित्र देश मुश्किल समय में भारत का साथ दें।
10 40 सांसदों का एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को लेकर नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच दिल्ली कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. हालांकि, संदीप दीक्षित ने अपने बयान में शशि थरूर का सीधे तौर पर नाम नहीं लिया है. कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, “पहले भी हमने ऐसा किया है. महत्वपूर्ण मुद्दों पर हमेशा सभी दलों के नेताओं का समूह विदेशों में जाता है और वह जाकर वहां देश की ओर से अपनी बात रखते हैं. भारत सरकार की ओर से जो बातें या जानकारी दी जाती है, उसी को प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोग वहां जाकर रखते हैं.”