05 बजे तक की बड़ी खबरें

1 उपचुनाव को लेकर प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है। वहीं इसी बीच बसपा में उठापटक शुरू हो गई है। ऐसे में पार्टी हाईकमान ने अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी कार्य करने के आरोप में मेरठ मंडल के प्रभारी प्रशांत गौतम, जिला प्रभारी दिनेश काजीपुर और महावीर प्रधान को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इससे पहले भी तीनों पर कार्रवाई की जा चुकी है।

2 यूपी के इटावा से प्रयागराज जा रही ऊंचाहार एक्सप्रेस में एक यात्री के बैग से धुआं उठने से हड़कंप मच गया। ऐसे में जांच में पता चला कि माचिस के घर्षण से आग लगी थी। ट्रेन को फर्रुखाबाद क्रॉसिंग पर रोका गया और धुएं पर काबू पाया गया। हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं। आरपीएफ ने यात्री अनिल कुमार के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

3 उपचुनाव को लेकर सीएम योगी भी जमकर प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं, वहीं इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को अंबेडकर नगर की कटेहरी सीट पर चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा, सीएम योगी ने कहा कि जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब केंद्र सरकार सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद कर रही थी तब समाजवादी पार्टी जिन्ना को याद कर रही थी.

4- 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सपा ने अपना प्रचार तेज कर दिया है। बता दें कि सपा का गढ़ बचाने के लिए अखिलेश यादव कल कुंदरकी में जनसभा करेंगे। दोपहर 12:30 बजे बिस्किट फैक्ट्री के पास जनसभा प्रस्तावित है। अखिलेश यादव बरेली से प्राइवेट हेलीकॉप्टर से सीधे जनसभा में उतरेंगे। वहीं यहां आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर भी जनसभा करेंगे। इस सीट पर लंबे समय से समाजवादी पार्टी का कब्जा रहा है।

5- अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने राहुल गांधी को गमले में उगा नेता करार दिया। इसके साथ ही उनकी तुलना भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित शाह से की, जिन्हें उन्होंने बरगद की तरह बताया। कृष्णम ने कहा कि राहुल गांधी में नेताओं जैसा प्रभाव और परिपक्वता नहीं है जबकि शाह का राजनीतिक कद बरगद के समान बड़ा और स्थिर है।

6 झारखंड विधानसभा चुनाव में धनबाद के झरिया विधानसभा क्षेत्र से उत्‍तर प्रदेश में बलिया के बैरिया क्षेत्र की दो बहुएं आमने-सामने हैं। भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा सिंह एक ही परिवार की हैं। वहीं आपको बता दें कि पिछले चुनाव में रागिनी सिंह ने संजीव सिंह को हराया था। इस बार फिर दोनों देवरानी-जेठानी के बीच कड़ा मुकाबला है। ऐसे में अब सभी की निगाहें इनपर टिकी हुई हैं।

7 उपचुनाव की तैयारियों के बीच अलीगढ़ के खैर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर का एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि सभी वरिष्ठ भाजपा नेता मंच पर कुर्सियों पर बैठे हैं, जबकि सुरेंद्र दिलेर जमीन पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर ने विपक्ष को इसे मुद्दा बनाने का मौका दे दिया और उन्होंने इसे दलित समाज के प्रति अपमान बताया.

8 अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए जयपुर में अन्य मूर्तियों का निर्माण जोरों पर है। राम दरबार की मूर्तियों सहित परकोटा के छह देवालयों और सप्त ऋषियों के मंदिर में स्थापित होने वाली मूर्तियां दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएंगी। आपको बता दें कि निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने यह जानकारी दी है।

9 उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड द्वारा दी जाने वाली उच्च शिक्षा की डिग्री को सुप्रीम कोर्ट ने असंवैधानिक घोषित कर दिया है। वर्तमान में इन पाठ्यक्रमों में लगभग 25 हजार छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। अब इनको किसी अन्य मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में समायोजित करने की मांग की जा रही है। इस पर राज्य सरकार ने कहा कि वह इस मामले के सभी कानूनी पहलुओं पर विचार कर रही है। इसके बाद कोई रास्ता निकालेगी।

10 यूपी लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री 2024 और आरओ/ एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2023 में नॉर्मलाइजेशन को प्रतियोगी छात्र किसी भी हाल में मानने को तैयार नहीं है. छात्रों ने इसके विरोध में सोमवार 11 नवंबर से बेमियादी आंदोलन पर जाने का ऐलान किया है. जिसके बाद भर्ती परीक्षाओं पर इसका असर हो सकता है.

Related Articles

Back to top button