05 बजे तक की बड़ी खबरें
1 मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। वहीं इस बीच समाजवादी पार्टी ने उपचुनाव को लेकर बड़ा आरोप लगाया है. सपा की तरफ से इस संबंध में एक पत्र जारी किया गया है जिसमें पार्टी ने आरोप लगाया की भारतीय जनता पार्टी के दबाव में रिटर्निंग ऑफीसर सपा के वोटर्स को मतदाता पर्ची नहीं दे रहे है.सपा ने आरोप लगाया “मिल्कीपुर विधान सभा उप-चुनाव में भाजपा सरकार के दबाव में रिटर्निंग आफीसर द्वारा समाजवादी पार्टी समर्थक मतदाताओं विशेषकर यादव, मुस्लिम् दलित बाहुल्य वाले क्षेत्रों में बी०एल०ओ० के माध्यम से मतदाता पर्ची का वितरण नहीं कराया जा रहा है.
2 उत्तर प्रदेश सरकार आगामी कैबिनेट बैठक में नई आबकारी नीति पेश की जा सकती है। विभाग ने शासन को नई नीति भेज दी है।खबरों के मुताबिक शराब व्यापारियों को राहत देने के लिए सरकार नई नीति में कोई बड़ा बदलाव नहीं करेगी और पुराने लाइसेंसों के नवीनीकरण को मंजूरी दे सकती है। बीते दिसंबर माह तक विभाग ने 3983.22 करोड़ रुपये का राजस्व एकत्र किया है।
3 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के मकसद से 4 नई योजनाओं की घोषणा की तथा सब्सिडी वाले किसान क्रेडिट कार्ड से ऋण प्राप्त करने की सीमा को पांच लाख रुपये से बढ़ाकर सात लाख रुपये कर दिया. वित्त मंत्री ने कहा कि उनका लक्ष्य देश भर में बेरोजगारी से लेकर फसल उत्पादकता बढ़ाने तक हर चीज को बढ़ावा देना है. इन योजनाओं का लाभ उत्तर प्रदेश के किसानों को भी होगा।
4 यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में मील का पत्थर साबित होगा। प्रधानमंत्री जी ने इसे ‘GYAN’ का बजट बताकर केवल चार अक्षरों में परिभाषित कर दिया है। गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति को सशक्त करने से ही देश आत्मनिर्भर और विकसित बनेगा।
5 लखनऊ अयोध्या नेशनल हाईवे पर लगातार पांचवें दिन अयोध्या जाने वाले वाहनों पर रोक लगी है। शहर के निकट चौपुला तिराहे से वाहनों को बहराइच की ओर डायवर्ट किया जा रहा है लेकिन डायवर्जन से रोजाना हजारों यात्रियों को दिक्कत हो रही है। उनको भी परेशानी हो रही है जिन्हें अयोध्या नहीं जाना है।
6 सीएम योगी आज महाकुंभ मेला क्षेत्र में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अखाड़ों के महामंडलेश्वर और पूज्य संतों की मौजूदगी में अपना संबोधन दिया. उन्होंने महाकुंभ में हुई भगदड़ के दौरान परिस्थितियों को संभालने का जिम्मेदार संतों को बताया और उनका धन्यवाद दिया. साथ ही सीएम योगी ने सनातन विरोधियों पर जमकर हमला भी बोला.
7 ग्रेटर नोएडा का जेवर एयरपोर्ट से उत्तर प्रदेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है. नोएडा और आसपास के जिलों के साथ यूपी, हरियाणा समेत अन्य जगह के लिए ग्रोथ हब बन कर उभरेगा. इससे स्थानीय स्तर पर बुनियादी सुविधाओं का तेजी से विकास होगा. सरकार ने निर्यात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जेवर एयरपोर्ट को पूरे प्रदेश जोड़ने की मंशा बना रही है.
8 यूपी के फाफामऊ क्षेत्र के प्रसिद्ध का पुरा में चार माह से पेयजल की समस्या से लोग परेशान हैं। शिकायत करने के बाद भी समस्या का निस्तारण नहीं हो रहा है। महीनों बाद भी पेयजल की समस्या का निस्तारण न होने से लोगों में आक्रोश बढ़ने लगा है। मार्ग का चौड़ीकरण किया गया है। चौड़ीकरण के दौरान पेयजल की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। पांच हजार से अधिक आबादी प्रभावित है।
9 बजट सत्र से पहले समाजवादी पार्टी प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि इस बजट से ज्यादा महत्वपूर्ण महाकुंभ में हुई त्रासदी है. उन्होंने कहा, ”…इस वक्त बजट से भी ज्यादा महत्वपूर्ण चीज है- महाकुंभ में लोग अभी भी अपने रिश्तेदारों की तलाश कर रहे हैं.
10 उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने प्रयागराज में महाकुंभ क्षेत्र का दौरा किया। उनके साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी हैं। इसके बाद उन्होंने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई।अब तक 31.46 करोड़ से अधिक ने स्नान कर लिया है।