05 बजे तक की बड़ी खबरें
1 मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। राजनेता लगातार चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं। वहीं इसी बीच सीएम योगी ने अयोध्या में मिलिकपुर उपचुनाव के लिए प्रचार किया। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में विशाल जनसभा की और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि सपा गाजी और पाजी को प्यार करती है और हर माफिया और कुचरित्र के साथ है। उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर का चुनाव राष्ट्रवाद बनाम परिवारवाद का चुनाव बन गया है।
2 यूपी में लगातार बुलडोजर एक्शन लगातार जारी है। वहीं इसी बीच कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय ने नगर आयुक्त के साथ मिलकर शहर में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। ईदगाह तिराहा से बाकरगंज चौराहा तक 363 अतिक्रमण हटाए गए और पांच ट्रक सामान जब्त किया गया। महापौर ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी कि अगर सड़क किनारों पर फिर से कब्जा हुआ तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।
3 उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक दिल्ली से सीधे हापुड़ पहुंचे. इस दौरान छिजारसी टोल प्लाजा पर भाजपाइयों ने फूलमालाओं से उनका स्वागत किया. दरअसल डिप्टी सीएम बृजेश पाठक जिले में एक समारोह में शामिल होने के लिए गुलावटी गांव जा रहे थे. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि लोकसभा में जो बजट पेश हुआ है वह विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत दुनिया में विकसित राष्ट्र के रूप में शीघ्र ही स्थापित होने वाला है.
4 वसंत पंचमी और स्थापना दिवस पर आईआईटी बीएचयू अपनी झांकी में एयरोनॉटिक्स, मकड़ा ड्रोन, रोबोटिक्स, ऑटोमोटिव इंजीनियरिंग और मेडिकल साइंस के कई क्षेत्रों से नवाचारों का एक संग्रह पेश करेगा। डीन स्टूडेंट अफेयर्स प्रोफेसर राजेश कुमार ने बताया कि कल सुबह 10 बजे राजपुताना क्रॉसिंग से संस्थान की झांकी का जुलूस शुरू होगा।
5 संगमनगरी में बसे महाकुंभ में में सनातन बोर्ड और हिंदू राष्ट्र के बाद अब श्री कृष्ण जन्मभूमि को मुक्त कराने की भी मांग तेजी से उठने लगी है.श्री कृष्ण जन्मभूमि को मुक्त कराने को लेकर महाकुंभ मेले में महासंवाद का आयोजन किया गया. यहा साधु-संतों ने एक स्वर से मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि को मुक्त कराने की मांग उठाई.
6 यूपी के प्लांट बांदा शहर के खाली प्लॉटों और हठेठी पुरवा के बालू खनन गड्ढों में जमा कूड़े के निस्तारण के लिए सी एंड डी वेस्ट कलेक्शन सेंटर एंड प्रोसेसिंग यूनिट में तीन करोड़ की मशीनें लगने जा रही हैं। 50 साल से अधर में लटके सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट को भी बजट की दरकार है। शहर के 31 वार्डों में लगभग डेढ़ लाख लोग रहते हैं।
7 महाकुंभ में हुए हादसे के बाद से लगातार नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने कहा है कि प्रयागराज में जो हादसा हुआ है उसमें कुछ भी नहीं छिपाया जा रहा है. सरकार की अगर कुछ छिपाने की मंशा होती, तो इस घटना की न्यायायिक जांच क्यों करायी जाती. मुद्दा विहीन विपक्ष बेवजह बयानबाजी कर रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है कि भविष्य में इस तरह की कोई घटना न हो.
8 उत्तर प्रदेश पिछले करीब 13 साल में अवैध निर्माण का गढ़ बन चुका है. विकास प्राधिकरण और आवास विकास परिषद के अभियंताओं और बिल्डर के गंठजोड़ सामने आया है. माना जा रहा है कि आपसी मिलीभगत के जरिए उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों में अवैध तौर पर इमारतें खड़ी की जाती रही हैं. नाराज हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार से 10 फरवरी को अवैध निर्माणों के संबंध में जवाब दाखिल करने को कहा है. हाईकोर्ट के जवाब-तलब से अवैध निर्माण का मुद्दा फिर से गरमा गया है.
9 अयोध्या में एक दलित युवती की हत्या के बाद निर्वस्त्र शव मिलने पर सियासी पारा हाई हो गया है। वहीं इसी बीच इस घटना को लेकर सपा संसद अवधेश प्रसाद फफक-फफक कर रोने लगे। जिसके बाद सपा सांसद अवधेश प्रसाद के रोने पर सीएम योगी ने मंच से कहा, ‘यहां का सांसद जो नौटंकी कर रहे हैं ना देखिएगा जब जांच खत्म होगी और जब सच सामने आयेगा तो इसमें भी किसी समाजवादी पार्टी के आदमी का ही हाथ होगा.’
10 गोमती नगर विस्तार थाने में फिल्म अभिनेताओं और संचालक समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। अनीस की शिकायत पर डॉ. उत्तम सिंह संजीव वर्मा समीर अग्रवाल शबाब हुसैन आरके शेट्टी श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार सुधीर अवस्थी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।