06 बजे तक की बड़ी खबरें

1 गुजरात के अहमदाबाद से बड़ी खबर सामने आई है, जहां एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हो गया। अभी तक की जानकारी के मुताबिक विमान हवाई हड्डे के पास टेकऑफ करते ही दुर्घटना का शिकार हो गया। विमान में 12 क्रू मेंम्बर्स और 230 यात्रियों सहित कुल 242 लोग सवार थे. अहमदाबाद पुलिस कंट्रोल रूम ने इसकी पुष्टि की है. इस विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के भी सवार होने की खबर है।

2 अहमदाबाद में एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश हुआ है। इसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का निधन हो गया है। सांसद परिमल नाथवानी ने X पर यह जानकारी दी। बता दें कि एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI-171 ने दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरी थी। दोपहर 1:40 बजे यह क्रैश हो गई। सामने आई जानकारी के मुताबिक विमान एयरपोर्ट की दीवार और एयर कस्टम कार्गो ऑफिस के पास क्रैश हुआ। विमान के गिरते ही पूरे इलाके में धुएं का गुबार दिखाई दिया।

3 अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। लंदन जा रही इस फ्लाइट में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी समेत 242 यात्री मौजूद थे। इनमें 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक थे। इस हादसे के बाद 100 शव मिलने की खबर सामने आई है। वहीं मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस हादसे में जो घायल यात्री हैं, वो बुरी तरह जल गए हैं। वहीं खबर ये भी सामने आई है कि हादसे से पहले विमान के पायलट सुमित सबरवाल ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को तीन बार MAYDAY MAYDAY MAYDAY सिग्नल दिया था।

4 प्लेन क्रैश को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है। इसे लेकर उन्होंने कहा, ‘अहमदाबाद एयर इंडिया दुर्घटना दिल दहला देने वाली है। यात्रियों और चालक दल के परिवारों को जो दर्द और चिंता हो रही होगी, वह अकल्पनीय है। इस अविश्वसनीय रूप से कठिन क्षण में मेरी संवेदनाएं उनमें से प्रत्येक के साथ हैं। प्रशासन द्वारा तत्काल बचाव और राहत प्रयास महत्वपूर्ण हैं – हर जीवन मायने रखता है, हर सेकंड मायने रखता है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जमीन पर मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।’

5 अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर से पूरा देश सदमे में है। इसे लेकर लोग दुःख जाहिर कर रहे हैं। वहीं इसी बीच राष्ट्रपति भवन की तरफ से एक्स पर किए गए पोस्ट में लिखा गया- अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बारे में जानकर मैं बहुत दुखी हूं। यह एक हृदय विदारक आपदा है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं प्रभावित लोगों के साथ हैं। इस अवर्णनीय दुख की घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है।

6 अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया सामने आई है। इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि हादसे के बारे में जानकर स्तब्ध और दुखी हूं. पीएम मोदी ने कहा, “अहमदाबाद में हुई त्रासदी ने हमें स्तब्ध और दुखी कर दिया है. यह शब्दों से परे दिल दहला देने वाली घटना है. इस दुखद घड़ी में, मेरी संवेदनाएं इससे प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं. मैं मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हूं जो प्रभावित लोगों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं.”

7 गुजरात के अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। इसे लेकर उन्होंने कहा कि गुजरात के अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ, जिसमें कई यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे. इस भयावह दृश्य को देखकर दिल दहल गया. यात्रियों, पायलट और चालक दल के परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना. मैं कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से पीड़ितों और उनके प्रियजनों को हर संभव सहायता और समर्थन प्रदान करने का आग्रह करता हूं.”

8 केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर और जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने एसआईसीसीसी श्रीनगर में बिजली और आवास शहरी परियोजनाओं पर समीक्षा बैठक की. वहीं आपको बता दें कि इस दौरान सिंधु जल संधि पर भी चर्चा हुई. चूंकि पाकिस्तान के साथ इस संधि को रद्द कर दिया गया है. ऐसे में सरकार इसका लाभ उठाने की तैयारी में है.

9 दिल्ली में अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई जारी है. दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद राजधानी में लगभग 1200 झुग्गियों को तोड़ा जा रहा है. जिसे लेकर अब AIMIM नेता की प्रर्तिक्रिया सामने आई है। इसे लेकर शोएब जमई ने X के जरिये अपनी प्रतिक्रिया दी उन्होंने लिखा कि “दिल्ली में हर तरफ बुलडोजर का एक्शन चल रहा है. गरीबों का आशियाना हर रोज उजाड़ा जा रहा है. 30-40 साल से दिल्ली में रह रहे परिवार भी सुरक्षित नहीं। साथ ही लिखा कि “हिंदू हो या मुस्लिम सबके घर तोड़ दिए गए. क्या बीजेपी को दिल्ली में इसलिए जनता ने जिताया था. बुलडोजर पर लगाम कब लगेगा?

10 एनसीपी नेता शाइना एनसी नेऑपरेशन सिंदूर की तुलना कंप्यूटर गेम से करने पर कांग्रेस नेता नाना पटोले की आलोचना की और कहा कि केवल एक घटिया मानसिकता और घटिया विचार प्रक्रिया ही यह सुझाव दे सकती है कि ऑपरेशन सिंदूर एक वीडियो गेम था। “केवल नाना पटोले जैसी घटिया मानसिकता और घटिया विचार प्रक्रिया ही यह सुझाव दे सकती है कि ऑपरेशन सिंदूर एक वीडियो गेम था। बेतुकी टिप्पणियाँ करना और झूठी कहानियाँ गढ़ना कांग्रेस पार्टी की योजना रही है… ऑपरेशन सिंदूर भारत सरकार द्वारा आतंकवाद को खत्म करने का एक ठोस प्रयास था..

Related Articles

Back to top button