06 बजे तक की बड़ी खबरें

1 महाराष्ट्र में सियासी भूंचाल मचा हुआ है। दरअसल बीते दिनों मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के बीच हुई मीटिंग को लेकर जहां सियासी गलियारों में अटकलें लगाई जा रही थीं वहीं अब इससे पर्दा उठ चुका है। इसे लेकर संजय राउत ने बड़ा खुलासा किया है। शिवसेना के मुखपत्र सामना के ‘रोखठोक’ कॉलम में संजय राउत ने दावा किया कि उन्हें राज-फडणवीस की बैठक में क्या चर्चा हुई, इसकी पूरी जानकारी है. उन्होंने लिखा कि यह बैठक गुरुवार सुबह बांद्रा के ‘ताज होटल’ में हुई. चर्चा मराठी लोगों के भविष्य को लेकर हुई होगी, लेकिन यह एकतरफा रही होगी.
2 इजरायल और ईरान के बीच सैन्य संघर्ष जारी है. वहीं इसी बीच सपा विधायक अबू आजमी का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा “हमारे नेता अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि फलस्तीन फ्री होना चाहिए और जल्द से जल्द इजरायल को इसे खाली करना चाहिए. जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी समेत जितने भी प्रधानमंत्री रहे हैं, उन्होंने फलस्तीन के समर्थन में और इजरायल के खिलाफ ही हमेशा बात की.”
3 उत्तराखंड में पिछले दो महीनों में पांच हेलीकॉप्टर हादसे हो चुके हैं, जिसमें अब तक कुल 13 लोगों की जान जा चुकी है. आज हुए हादसे में भी लगभग 7 लोगों की जान गई है. ऐसे में इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक हाई लेवल की मीटिंग ली. जिसमें प्रदेश के प्रमुख सचिव चीफ सेक्रेटरी और तमाम अधिकारी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं उन्होंने कहा है कि यात्रियों की सुरक्षा हमारे लिए सबसे पहले है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना को लेकर जांच के आदेश जारी किए हैं.
4 झारखंड की राजधानी रांची में राज्य सरकार ने प्रोन्नति प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए विजिलेंस क्लीयरेंस इन्फॉरमेशन सिस्टम शुरू किया है। अब पदाधिकारियों को निगरानी प्रमाणपत्र के अभाव में प्रोन्नति में देरी नहीं होगी। एचआरएमएस पोर्टल पर ऑनलाइन विवरणी अपडेट की जाएगी और एसीबी द्वारा मामलों की जानकारी ऑनलाइन दर्ज की जाएगी। यह ऑनलाइन सुविधा प्रोन्नति प्रक्रिया को तेज और पारदर्शी बनाएगी।
5 बाबा साहब को लेकर RJD प्रमुख लालू यादव विवादों में घिरते जा रहे हैं। वहीं इसी बीच RJD नेता ने उनका बचाव किया है। इसे लेकर मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी तो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारों पर चलने वाले हैं, उनके विचारों को मानने वाले हैं और वे सच्चे अंबेडकरवादी हैं। उन्होंने आगे कहा कि जो भाजपा के लोग आज बयानबाज़ी कर रहे हैं, वही लोग इतिहास में बाबा साहब अंबेडकर के विरोधी रहे हैं।
6 नीलांबुर में 19 जून को उपचुनाव होने हैं। यह उपचुनाव राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि यह अगले साल होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से पहले का चुनाव है और सीएम विजयन के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार की लोकप्रियता की परीक्षा लेगा। कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने कहा, प्रियंका गांधी नीलांबुर आ रही हैं। यह उनके निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है। वह यहां प्रचार के लिए आ रही हैं। प्रियंका गांधी के दौरे से हमें अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी। उनके दौरे से पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरेगा.
7 राजा वीरभद्र सिंह फाउंडेशन के अध्यक्ष लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व की सलाह पर शिमला के रिज मैदान पर राजा स्व. वीरभद्र सिंह की प्रतिमा का अनावरण अब 23 जून की जगह अगले महीने की 15 जुलाई को किया जाएगा। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी,राष्ट्रीय अध्यक्ष मालिकार्जन खरगे, महासचिव प्रियंका गांधी बाड्रा,प्रदेश मामलों की प्रभारी रजनी पाटिल सहित कई अन्य केंद्रीय नेताओं ने इस समारोह में शामिल होने की इच्छा जताई है।
8 इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने नजरबंदी के दौरान देश की मौजूदा स्थिति पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मुल्क के हालात बेहद खराब हैं, मदरसों और मजारों पर बुल्डोजर चलाए जा रहे हैं. मॉब लिंचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
9 बिहार चुनाव तैयारियों के बीच RJD प्रमुख लालू यादव की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अपमान के आरोप के मामले में बिहार राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने संज्ञान लिया है। ऐसे में आपको बता दें कि राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने लालू यादव को नोटिस भेजा है. साथ ही 15 दिनों के अंदर जवाब मांगा है. जिसमें पूछा गया है कि क्यों नहीं आप पर अनुसूचित जाति/ जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए?
10 बेरोजगारी के मुद्दे को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने बड़ा फैसला किया है। कांग्रेस एक ‘मेगा जॉब फेयर’ का आयोजन कर बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार के अवसर मुहैया कराने जा रही है. इस पहल की घोषणा दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने की है। इसके लिए कांग्रेस ने खास दिन भी चुना है। राहुल गांधी के जन्मदिन पर राजधानी में एक भव्य मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन सुबह 10 बजे से तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में शुरू होगा और इसमें लगभग 100 प्रतिष्ठित कंपनियां 5,000 से अधिक युवाओं को रोज़गार देने के लिए मौके पर ही नियुक्ति करेंगी.



