06 बजे तक की बड़ी खबरें

1 डोनाल्ड ट्रंप और आसिम मुनीर के लंच पर भारत में सियासत गर्म है। इसे लेकर नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री पायलट ने कहा, ”यह चिंता की बात है कि डोनाल्ड ट्रंप लगातार कह रहे हैं कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाया, उनका कहना है कि मैंने ट्रेड डील तोड़ने की धमकी दी. हालांकि विदेश मंत्रालय ने इसे खारिज किया है. मुझे लगता है कि यदि यह असत्य है तो उच्चतम स्तर से इस बयान का खंडन किया जाना चाहिए.”
2 राष्ट्रीय सुरक्षा और लोकतंत्र को लेकर हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा सर्वोपरि है और इसके लिए जरूरी है कि हम हथियार, मिसाइलें बनाएं और खरीदें. विज ने कहा कि ‘रोटी एक-दो कम खा लो, लेकिन हथियार बनाओ. हमें नहीं पता कब किसका दिमाग खराब हो और हमें उसे ठीक करना पड़े.
3 कांग्रेस नेता सुरेन्द्र राजपूत ने ईरान से 110 भारतीयों की सुरक्षित वापसी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि युद्धग्रस्त क्षेत्र से नागरिकों को निकालना राहत की बात है। उन्होंने भारत सरकार की कार्रवाई की सराहना की, लेकिन यह भी कहा कि यदि कांग्रेस सत्ता में होती तो और बेहतर विकल्पों से वापसी संभव होती। राजपूत ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने अंतरराष्ट्रीय रिश्ते कमजोर कर दिए हैं, जिससे विकल्प सीमित रह गए हैं।
4 पांवटा साहिब में भाजपा की जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के एसडीएम पर दिए गए बयान के बाद विवाद हो गया। सिख समुदाय ने भाजपा नेताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद जयराम ठाकुर और राजीव बिंदल ने सोशल मीडिया पर खेद जताया। सिख धर्म के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की और कहा कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था।
5 इंदौर होकर बड़वानी के लिए रवाना हुए मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का विमान बारिश के चलते उड़ नहीं पाया लिहाजा मुख्यमंत्री इंदौर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आमसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने गेहूं और मूंग को समर्थन मूल्य पर खरीदने के साथ हर साल समर्थन मूल्य बढ़ाने की जानकारी दी. साथ ही इंदौर के भगौड़े पार्षद अनवर कादरी को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस को फ्री हैंड देने की बात कही. कहा कि डकैत हो या डकैत का बाप प्रदेश सरकार के सामने किसी की दादागिरी नहीं चलेगी.
6 कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का आज जन्मदिन है ऐसे में इस खास मौके पर उन्हें देशभर से लोग जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं। इसी बीच राजधानी रांची में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर खास कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें केक काटकर राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया गया। साथ ही राहुल गांधी का पोस्टर लगाकर जन्मदिन की बधाई दी।
7 आरजेडी नेता मनोज झा ने भारत-पाक मसले में बाहरी हस्तक्षेप और पाकिस्तान को लगातार समर्थन देने को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा है। उन्होंने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार की चुप्पी पर भी सवाल उठाते हुए उसे घेरा है। उन्होंने कहा मुझे लगता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का अपनी मानसिक और वैचारिक स्थिति पर कोई नियंत्रण नहीं है। अगर वे कहते हैं कि ‘आई लव पाकिस्तान’, तो वे किसी भी चीज के लिए ‘आई लव’ कह सकते हैं, जिसका कोई खास महत्व नहीं है…
8 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की पाकिस्तान सेना प्रमुख असीम मुनीर के साथ दोपहर के भोजन पर हुई बैठक के बारे में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, मुझे उम्मीद है कि भोजन अच्छा रहा होगा और इस दौरान उन्हें कुछ विचार करने को भी मिला होगा। मुझे उम्मीद है कि इन मुलाकातों में अमेरिकियों ने पाकिस्तान को याद दिलाया होगा कि वह अपनी धरती से आतंकवादियों को हमारे देश में भेजने, उन्हें मार्गदर्शन देने, प्रशिक्षण देने, हथियार देने, वित्तपोषित करने, उपकरण देने और भेजने में सक्षम नहीं है.
9 हरियाणा यमुनानगर में मुख्यमंत्री आवास योजना शहरी के तहत दूसरे चरण में 2927 पात्रों को प्लॉट मिलेंगे। हाउसिंग फॉर ऑल विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है जिसकी अंतिम तिथि 15 जुलाई है। सितंबर 2023 में रजिस्ट्रेशन कराने वालों को मोबाइल पर सूचना भेजी गई है। बुकिंग के बाद प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर दिए जाएंगे। योजना की शुरुआत 2023 में यमुनानगर से हुई थी।
10 हिमाचल प्रदेश की राजनीति से बड़ी खबर आ रही है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार से कांग्रेस के सीनियर नेता और पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार के कैबिनेट से इस्तीफा देने के आसार हैं. चंद्र कुमार के बेटे नीरज भारती ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह दावा किया है. दरअसल, पूर्व विधायक नीरज भारती ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया है कि पार्टी के अंदर दलालों के काम हो रहे हैं. ऐसे में नीरज भारती ने दावा किया कि उनके पिता चंद्र कुमार मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले हैं.



