12 बजे तक की बड़ी खबरें

1 पंजाब की मान सरकार इन दिनों एक्टिव मोड में नजर आ रही है। वहीं इसी बीच मान सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। बता दें कि पंजाब में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने मोहाली में फास्ट ट्रैक पंजाब पोर्टल का शुभारंभ किया। यह पोर्टल निवेशकों को 45 दिनों के भीतर मंजूरियां प्रदान करेगा और राज्य में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देगा। मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों से पोर्टल का अधिक उपयोग करने का आग्रह किया है जिससे सरकारी दफ्तरों के चक्कर खत्म हो जाएंगे।
2 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच लालू यादव की ओर से बिहार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए जाने के बाद सियासत तेज हो गई है.आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने लालू प्रसाद यादव के बयान पर आईएएनएस से कहा, “कृपया इसे ट्वीट न कहें, यह वास्तविक चिंता का प्रतिबिंब है और यह चिंता बिहार की सामूहिक चेतना और राज्य की वर्तमान स्थिति से उपजी है. आप सिर्फ देखिए कि क्या हो रहा है. चाहे वह विपक्ष के नेता हों, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष हों या हमारे पार्टी के सदस्य हों.
3 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के साथ अनौपचारिक बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के मुताबिक, इस बैठक में सांसदों ने अपने विदेशी अनुभव साझा किए और बताया कि भारत को लेकर वैश्विक नजरिया कितना सकारात्मक हो चुका है। सांसदों ने प्रधानमंत्री से ऐसी द्विपक्षीय चर्चाओं को नियमित रूप से जारी रखने की अपील की ताकि भारत की विदेश नीति और मज़बूत हो सके।
4 गोवा मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों के प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सभी 7 मांगों को स्वीकार करते हुए हड़ताल खत्म करवाई। उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 50 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती, पीएसआई की मौजूदगी और नई समिति के गठन की घोषणा की। यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं में भरोसा और शांति बहाल करने की दिशा में अहम माना जा रहा है। उन्होंने कहा, “…उन्होंने हमें 48 घंटे का समय दिया था। कल मेरी डॉक्टरों के साथ बैठक हुई।
5 हरियाणा की सैनी सरकार इन दिनों एक्टिव मोड में नजर आ रही है। इसी बीच सैनी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। बता दिन कि हरियाणा सरकार ने इस महत्वपूर्ण फैसले में 6 जुलाई 2020 के बाद रद्द किए गए रिहायशी प्लॉटों को नियमित करने के लिए एमनेस्टी योजना शुरू की है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एचएसवीपी की बैठक में यह घोषणा की। इस योजना से उन हजारों परिवारों को राहत मिलेगी जिन्होंने ई-नीलामी में प्लॉट खरीदे थे लेकिन भुगतान नहीं कर पाए थे।
6 RSS प्रमुख मोहन भावगत अपने दो दिवसीय दौरे के लिए पटना पहुंचे हैं। जहां पटना आगमन के बाद संघ प्रमुख सीधे मरचा-मिरची स्थित केशव सरस्वती विद्या मंदिर चले गए। वहां कार्यकर्ता विकास वर्ग प्रथम के बौद्धिक सत्र में हुआ उद्बोधन अतिशय उत्प्रेरक रहा।राष्ट्र और राजनीति के अंतर्संबंधों की व्याख्या के साथ उन्होंने समष्टि और व्यष्टि की अवधारणा को भी सरल तरीके से स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र-हित में ही निज-हित भी समाहित है। समष्टि और व्यष्टि का यह सुंदर-सुघड़ स्वरूप है। राष्ट्र और राजनीति के संदर्भ में इसी स्वरूप की अपेक्षा है।
7 राजधानी दिल्ली में भाजपा की सरकार है। ऐसे में राजधानी में बुलडोजर एक्शन जारी है। दिल्ली में कालकाजी के भूमिहीन कैंप में अवैध निर्माण पर बुलडोजर का एक्शन जारी है. करीब 1200 झुग्गियों पर हाईकोर्ट के आदेश के बाद बुलडोजर की कार्रवाई हो रही है. बुलडोजर एक्शन के दौरान भारी संख्या में दिल्ली पुलिस और अतिरिक्त सुरक्षा बलों की मौजूद है. बता दें कि सुबह साढ़े 5 बजे से ही अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन जारी है.
8 दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विभिन्न सांसदों के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात के बाद कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि यह चर्चा अनौपचारिक थी लेकिन बेहद अहम मुद्दों पर हुई। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय पर अब यह जिम्मेदारी है कि पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अलग-थलग करने की कोशिश को आगे कैसे बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने सभी बातों को गौर से सुना और यह एक अनौपचारिक चर्चा थी…प्रतिनिधमंडलों ने जो अपनी बातचीत में लोगों को अवगत कराया, जो उन्होंने अपने संज्ञान में लिया, उसपर चर्चा हुई…
9 आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव का आज 78वां जन्मदिन है. पार्टी की ओर से इस अवसर पर एक तरफ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है तो दूसरी ओर बधाई का तांता लगा है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने लालू यादव को जन्मदिन की बधाई दी है. एक्स पर लालू और तेजस्वी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए स्टालिन उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना की.
10 नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने लगभग तीन दशक बाद माता वैष्णो देवी के दर्शन किए। उन्होंने वंदे भारत एक्सप्रेस से कटड़ा की यात्रा की और कश्मीर से कन्याकुमारी तक रेल संपर्क की बहाली पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि यह उनका बरसों का ख्वाब था जो अब पूरा हो गया है।



